कोविड-19 टीकाकरण: दिल्ली सरकार ने चिकित्सा केन्द्रों से स्वास्थ्य कर्मियों का ब्यौरा मांगा

कोविड-19 टीकाकरण: दिल्ली सरकार ने चिकित्सा केन्द्रों से स्वास्थ्य कर्मियों का ब्यौरा मांगा

कोविड-19 टीकाकरण: दिल्ली सरकार ने चिकित्सा केन्द्रों से स्वास्थ्य कर्मियों का ब्यौरा मांगा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:19 pm IST
Published Date: December 4, 2020 12:20 pm IST

नयी दिल्ली, चार दिसम्बर (भाषा) दिल्ली सरकार ने कोविड-19 के टीकाकरण के लिए विभिन्न अस्पतालों, नर्सिंग होम्स और अन्य केन्द्रों से स्वास्थ्य कर्मियों का ब्यौरा एकत्रित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

एक राष्ट्रीय दैनिक समाचार में प्रकाशित एक सार्वजनिक नोटिस के अनुसार यह जानकारी ‘अपलोड’ करने के लिए ‘दिल्ली स्टेट हेल्थ मिशन’ की वेबसाइट पर एक लिंक दिया गया है।

दिल्ली में सरकारी और निजी स्वास्थ्य केंद्रों में सैकड़ों स्वास्थ्य कर्मी (एचसीडब्ल्यू) कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं और कई अब भी इससे प्रभावित हो रहे हैं।

 ⁠

नोटिस में कहा गया, ‘‘ दिल्ली सरकार ने कोविड-19 के टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य कर्मियों का पंजीकरण शुरू कर दिया है, कई पंजीकृत नर्सिंग होम्स और अस्पताल व कुछ छोटे अपंजीकृत क्लीनिक अपना ब्यौरा दे चुके हैं। ’’

इसमें कहा गया है कि दिल्ली सरकार उन सभी शेष स्वास्थ्य केन्द्रों को अपने यहां कार्यरत कर्मचारियों के नाम मुहैया कराने का आग्रह करती है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार, कोरोना वायरस का टीका आने पर उसे एक विशेष कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम के तहत बांटा जाएगा। टीकाकरण में स्वास्थ्य कर्मियों को प्राथमिकता दी जाएगी।

अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में बृहस्पतिवार को 70 हजार से अधिक नमूनों की कोविड-19 जांच के बाद 3,734 नए मामले सामने आए।

स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में अभी तक कोविड-19 के कुल 5,82,058 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, मरीजों के ठीक होने की दर 93 प्रतिशत से अधिक है।

भाषा निहारिका पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में