देश में कोविड-19 टीकों की खुराक 113.61 करोड़ के पार

देश में कोविड-19 टीकों की खुराक 113.61 करोड़ के पार

देश में कोविड-19 टीकों की खुराक 113.61 करोड़ के पार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:14 pm IST
Published Date: November 16, 2021 9:46 pm IST

नयी दिल्ली, 16 नवंबर (भाषा) केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में दिये जाने वाले कोविड-19 टीकों की खुराक बुधवार को 113.61 करोड़ को पार कर गई।

मंत्रालय ने कहा कि शाम सात बजे तक टीकों की कुल 61,21,626 खुराक दी जा चुकी हैं।

इसने कहा कि देर रात तक अंतिम रिपोर्ट के संकलन के साथ ही दैनिक टीकाकरण संख्या बढ़ने की उम्मीद है।

 ⁠

मंत्रालय ने रेखांकित किया कि देश में सबसे कमजोर जनसंख्या समूहों को कोविड -19 से बचाने के लिए एक उपकरण के रूप में टीकाकरण की नियमित रूप से समीक्षा की जाती है और इसकी निगरानी उच्चतम स्तर पर की जाती है।

स्वास्थ्यकर्मियों (एचसीडब्ल्यू) को पहले चरण में टीका लगाने के साथ ही देशव्यापी टीकाकरण अभियान 16 जनवरी को प्रारंभ किया गया था । इसके बाद फ्रंटलाइन वर्कर्स का टीकाकरण दो फरवरी से शुरू हुआ था।

कोविड-19 टीकाकरण का अगला चरण एक मार्च से 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों और 45 वर्ष और उससे अधिक आयु के बीमार लोगों के लिये शुरू किया गया ।

इसके बाद देश में एक अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों के लिए टीकाकरण शुरू किया गया और एक महीने के बाद एक मई से 18 साल या उससे ऊपर के सभी लोगों के टीकाकरण की शुरूआत की गयी ।

भाषा रंजन माधव

माधव


लेखक के बारे में