पूजा पंडालों के मजदूरों और इलेक्ट्रीशियनों का कराया जा रहा कोविड बीमा
पूजा पंडालों के मजदूरों और इलेक्ट्रीशियनों का कराया जा रहा कोविड बीमा
कोलकाता, 23 अक्टूबर (भाषा)पश्चिम बंगाल में कोविड-19 महामारी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है और इस बीच कई दुर्गापूजा समितियों ने पंडालों बनाने और फिर उनके निस्तारण का काम करने वाले मजदूरों और इलेक्ट्रिशियनों का कोविड-19 बीमा कराने का निर्णय लिया है।
शहर के पूजा आयोजकों के अनुसार,ये मजदूर तीन महीने से पंडाल बनाने, सजावट और रोशनी का सारा काम कर रहे हैं और समितियां पंडालों के पास ही उनके रहने की व्यवस्था कर रही हैं क्योंकि उनमें से अधिकांश मजदूर दूरदराज के जिलों के हैं।
शहर के प्रमुख पंडालों का प्रतिनिधित्व करने वाले संगठन ‘फोरम फॉर दुर्गोत्सव’ के अध्यक्ष काजल सरकार ने कहा, ‘‘महामारी के बीच पूजा की सभी तैयार हो गई हैं। सितंबर में, जब यह निर्णय लिया गया कि पूजा कम पैमाने पर ही आयोजित की जाएगी, तो शुरू में हमें मजदूर मिलने में समस्या हुई क्योंकि उनमें से ज्यादातर या तो अपने गृहनगर के लिए रवाना हो गए थे या फिर महामारी के कारण काम करने को तैयार नहीं थे।”
उन्होंने कहा, “तभी हमने मजदूरों का कोविड-19 का बीमा करने का निर्णय लिया….शहर के अधिकांश आयोजकों ने मजदूरों का बीमा करा दिया है।”
भाषा
शुभांशि उमा
उमा

Facebook



