सांसद सीपी जोशी ने राहुल गांधी का पासपोर्ट रद्द करने की मांग की

सांसद सीपी जोशी ने राहुल गांधी का पासपोर्ट रद्द करने की मांग की

सांसद सीपी जोशी ने राहुल गांधी का पासपोर्ट रद्द करने की मांग की
Modified Date: September 25, 2024 / 12:19 am IST
Published Date: September 25, 2024 12:19 am IST

जयपुर, 24 सितंबर (भाषा) चित्तौड़गढ़ से सांसद और भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का पासपोर्ट रद्द करने का अनुरोध किया है।

पत्र में उन्होंने कहा है कि ‘‘विदेश की धरती पर राहुल गांधी के बयान किसी भी तरह से एक जिम्मेदार भारतीय नागरिक के तौर पर सही नहीं हैं।’’

जोशी ने अपने पत्र में लिखा, ‘‘ राहुल गांधी के बयान राजनीतिक नहीं बल्कि विशुद्ध तौर पर देश विरोधी गतिविधियों के दायरे में आते हैं जो उनके आचरण को संदिग्ध बनाता है। उनके बयानों से देश की आंतरिक स्थिरता और सीमाओं की सुरक्षा के अलावा अंतरराष्ट्रीय संबंधों पर भी असर पड़ सकता है क्योंकि वे नेता विपक्ष के पद का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं।’’

 ⁠

जोशी के अनुसार, ‘‘ इस तरह के आधारहीन और देश की छवि को धूमिल करने वाले बयानों को अभिव्यक्ति की आजादी के दायरे में नहीं देखा जा सकता, ऐसे में ये जरुरी हो जाता है कि राहुल को नेता विपक्ष जैसे महत्वपूर्ण पद से इस्तीफा देना चाहिए।’’ भाषा पृथ्वी शोभना

शोभना


लेखक के बारे में