सीपीसी प्रतिनिधिमंडल खुर्शीद से मिला: सरकार की मंजूरी से यह मुलाकात हुई: कांग्रेस
सीपीसी प्रतिनिधिमंडल खुर्शीद से मिला: सरकार की मंजूरी से यह मुलाकात हुई: कांग्रेस
नयी दिल्ली, 13 जनवरी (भाषा) ‘चीनी कम्युनिस्ट पार्टी’ (सीपीसी) के एक प्रतिनिधिमंडल ने यहां मंगलवार को कांग्रेस के विदेश मामलों के विभाग के प्रमुख सलमान खुर्शीद से मुलाकात की। विपक्षी दल का कहना है कि यह मुलाकात प्रतिनिधिमंडल के अनुरोध पर और सरकार की मंजूरी से हुई।
यह मुलाकात सीपीसी प्रतिनिधिमंडल के विदेश मामलों के विभाग की उप मंत्री सुन हैयान के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मुख्यालय का दौरा करने और सत्तारूढ़ दल के नेताओं से मिलने के एक दिन बाद हुई।
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद से हुई मुलाकात के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘‘सीपीसी के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात का अनुरोध किया था, जिसे भारत सरकार ने मंजूरी दे दी थी और इसीलिए हमारे विदेश मामलों के विभाग के प्रमुख सलमान खुर्शीद ने उनसे मुलाकात की।’’
खेड़ा ने चीनी प्रतिनिधिमंडल के साथ हुई मुलाकातों को लेकर भाजपा-राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की आलोचना की और कहा कि मुद्दा यह है कि क्या सत्तारूढ़ दल और उसके समर्थकों ने प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों से बंद कमरे में हुई मुलाकात के दौरान भारत के राष्ट्रीय हितों से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न उठाए थे?
जब खेड़ा से पूछा गया कि क्या खुर्शीद ने पड़ोसी देश के प्रतिनिधिमंडल के साथ अपनी बैठक के दौरान चीन की घुसपैठ सहित राष्ट्रीय हित के अन्य मुद्दों को उठाया, तो उन्होंने कहा, ‘‘हम सही समय पर जवाब देंगे। ऐसे प्रतिनिधिमंडल विपक्ष के साथ ज्यादा महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा नहीं करते हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘आगंतुक गणमान्य व्यक्तियों की सत्ताधारी दल के साथ महत्वपूर्ण चर्चाएं होती हैं। मुद्दा यह है कि क्या सत्ताधारी दल या आरएसएस ने बैठक के दौरान भारत के हित के मुद्दों को उठाया?’’
भाषा संतोष नरेश
नरेश

Facebook


