माकपा ने केरल की 15 लोकसभा सीट के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की

माकपा ने केरल की 15 लोकसभा सीट के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की

माकपा ने केरल की 15 लोकसभा सीट के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की
Modified Date: February 27, 2024 / 05:30 pm IST
Published Date: February 27, 2024 5:30 pm IST

तिरुवनंतपुरम, 27 फरवरी (भाषा) मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने मंगलवार को केरल की 15 लोकसभा सीट के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की, जिनमें राज्य की पूर्व मंत्री के.के. शैलजा और टी.एम. थॉमस आइजैक के नाम भी शामिल हैं।

इसके गठबंधन सहयोगियों – भाकपा और केरल कांग्रेस (एम) ने पहले ही अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।

माकपा के राज्य सचिव एम.वी. गोविंदन ने यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन के दौरान उम्मीदवारों की सूची की घोषणा की।

 ⁠

माकपा ने देवस्वओम मंत्री के. राधाकृष्णन सहित अपने चार मौजूदा विधायकों को प्रमुख निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव लड़ने के लिए मैदान में उतारा है। पार्टी के वरिष्ठ नेता थॉमस आइजैक और शैलजा भी आगामी आम चुनावों में अपनी किस्मत आजमाने के लिए तैयार हैं।

अभिनेता से विधायक बने मुकेश और वी. जॉय को भी लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए चुना गया है।

इसके अतिरिक्त, दो मौजूदा सांसदों – ए.एम. आरिफ (लोकसभा) और ई. करीम (राज्यसभा) को भी उम्मीदवारों की सूची में शामिल किया गया है।

केरल में लोकसभा की 20 सीट है। भाकपा ने केरल की चार लोकसभा सीट के लिये सोमवार को अपने उम्मीदवारों की घोषणा की थी। इनमें से वायनाड सीट से पार्टी ने वरिष्ठ नेता एनी राजा को उतारने का फैसला किया है, जहां से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी फिलहाल सांसद हैं।

भाषा

शफीक दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में