माकपा ने एआई की मदद से नयनार का वीडियो बनाया

माकपा ने एआई की मदद से नयनार का वीडियो बनाया

  •  
  • Publish Date - February 18, 2025 / 08:15 PM IST,
    Updated On - February 18, 2025 / 08:15 PM IST

कोल्लम (केरल), 18 फरवरी (भाषा) केरल में सत्तारूढ़ माकपा ने कोल्लम में होने वाले अपने राज्य सम्मेलन के प्रचार के लिए एआई तकनीक की मदद से, अपने दिवंगत लोकप्रिय नेता और पूर्व मुख्यमंत्री ईके नयनार का एक वीडियो बनाया है।

इससे पहले माकपा ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) के उपयोग की आलोचना की थी।

डिजिटल रूप से तैयार इस वीडियो में नयनार को अपनी विशेष शैली के साथ एक सभा को संबोधित करते दिखाया गया है। वीडिया जल्दी ही सोशल मीडिया मंचों पर वायरल हो गया।

वामपंथी पार्टी हाल ही में एआई की आलोचना के कारण चर्चा में थी और उसने कहा था कि इससे दुनिया भर में बेरोजगारी बढ़ेगी।

एआई द्वारा निर्मित वीडियो में नयनार पार्टी कार्यकर्ताओं को माकपा के राज्य सम्मेलन में भाग लेने के लिए आमंत्रित करते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह सम्मेलन मार्च में आयोजित किया जाएगा।

इस महीने की शुरुआत में माकपा के राज्य सचिव एमवी गोविंदन ने एआई की प्रशंसा की जिससे विवाद पैदा हो गया था। उन्होंने कहा था कि नयी तकनीक समाजवाद का मार्ग प्रशस्त करेगी। हालांकि, बाद में उन्होंने अपना बयान वापस ले लिया और दावा किया कि एआई से कॉर्पोरेट-प्रधान समाज में धन का संचय होगा और दुनिया भर में बेरोजगारी बढ़ेगी।

भाषा शुभम अविनाश

अविनाश