प्रधानमंत्री मोदी ने असम ट्रिब्यून के वरिष्ठ पत्रकार पी जी बरुआ के निधन पर शोक जताया

प्रधानमंत्री मोदी ने असम ट्रिब्यून के वरिष्ठ पत्रकार पी जी बरुआ के निधन पर शोक जताया

  •  
  • Publish Date - December 15, 2025 / 12:34 PM IST,
    Updated On - December 15, 2025 / 12:34 PM IST

नयी दिल्ली, 15 दिसंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को ‘द असम ट्रिब्यून’ समूह के संपादक और प्रबंध निदेशक पी. जी. बरुआ के निधन पर शोक व्यक्त किया।

बरुआ ने रविवार शाम को गुवाहाटी में अंतिम सांस ली। वह 93 वर्ष के थे।

प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘द असम ट्रिब्यून समूह के संपादक और प्रबंध निदेशक पीजी बरुआ के निधन से व्यथित हूं। मीडिया जगत में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा।’’

मोदी ने कहा कि बरुआ असम की प्रगति को आगे बढ़ाने और राज्य की संस्कृति को लोकप्रिय बनाने को लेकर भी बहुत उत्सुक थे। उन्होंने कहा, ‘‘मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं। ओम शांति।’’

पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित बरुआ का जन्म 1932 में डिब्रूगढ़ में हुआ था। दशकों से वह उस अखबार के मुखिया थे जिसकी स्थापना उनके पिता राधा गोविंदा बरुआ ने की थी।

असम ट्रिब्यून 1939 से प्रकाशित हो रहा है और यह क्षेत्र का एक प्रमुख दैनिक समाचार पत्र है। बरुआ असम ट्रिब्यून समूह के मानद अध्यक्ष थे।

भाषा गोला शोभना

शोभना