माकपा सांसद ने वित्त मंत्री से ‘यूपीएस’ में शामिल होने की समयसीमा बढ़ाने का आग्रह किया

माकपा सांसद ने वित्त मंत्री से ‘यूपीएस’ में शामिल होने की समयसीमा बढ़ाने का आग्रह किया

माकपा सांसद ने वित्त मंत्री से ‘यूपीएस’ में शामिल होने की समयसीमा बढ़ाने का आग्रह किया
Modified Date: June 18, 2025 / 08:28 pm IST
Published Date: June 18, 2025 8:28 pm IST

नयी दिल्ली, 18 जून (भाषा) मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के सांसद जॉन ब्रिटास ने बुधवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर सरकारी कर्मचारियों के लिए एकीकृत पेंशन योजना (यूपीएस) में शामिल होने की समय सीमा बढ़ाने का आग्रह किया।

उन्होंने कहा कि इस योजना से संबंधित कुछ चीजें अस्पष्ट हैं, जिन्हें स्पष्ट करने की जरूरत है।

ब्रिटास का कहना है, ‘‘यूपीएस से जुड़ी कुछ चिंताएं और अस्पष्टता हैं, जिन्हें केंद्रीय सरकार के कर्मचारियों और श्रमिकों के परिसंघ द्वारा चिह्नित किया गया है।’’

 ⁠

उन्होंने इन चिंताओं का उल्लेख करते हुए कहा कि मौजूदा कर्मचारियों द्वारा विकल्प का प्रयोग करने के लिए 30 जून 2025 की अंतिम समय-सीमा लागू करना प्रक्रियागत रूप से अनुचित और अपरिपक्व होगा।

माकपा सांसद ने कहा कि सरकारी कर्मचारियों के लिए एकीकृत पेंशन योजना में शामिल होने की समय सीमा बढ़ाने की जरूरत है।

भाषा हक हक पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में