अपराध शाखा की टीम ने बैंक प्रबंधक को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त कराया |

अपराध शाखा की टीम ने बैंक प्रबंधक को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त कराया

अपराध शाखा की टीम ने बैंक प्रबंधक को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त कराया

:   Modified Date:  April 24, 2024 / 11:02 PM IST, Published Date : April 24, 2024/11:02 pm IST

फरीदाबाद, 24 अप्रैल (भाषा) हरियाणा के फरीदाबाद पुलिस की अपराध शाखा ने ने एक बैंक प्रबंधक को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त करा लिया और इस बाबत एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

पुलिस ने बुधवार को बताया कि आरोपी के कब्जे से एक पिस्तौल, एक देसी तमंचा, तीन कारतूस, वारदात में इस्तेमाल की गई एक गाड़ी तथा चार लाख रुपये बरामद किए गए है।

सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) अमन ने बताया कि दिनांक 21/22 अप्रैल की रात को बल्लभगढ़ सेक्टर 62 क्षेत्र में हथियारबन्द आरोपी सतीश नाम के व्यक्ति को अगवा कर मथुरा ले गए और उसे छोड़ने की एवज़ में 50 लाख रुपए फिरौती मांगी थी।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में आदर्श नगर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था और आरोपी जब सतीश के परिजनों से पैसे लेने के लिए आए तो अपराध शाखा की टीम ने आरोपी भूपेंद्र को गिरफ्तार कर लिया।

भाषा सं. नोमान रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)