अशरफ हत्‍याकांड का क्राइम सीन, 3 शूटरों ने दनादन दागी गोलियां, तुरंत दबोचे गए हमलावर

अशरफ हत्‍याकांड का क्राइम सीन, 3 शूटरों ने दनादन दागी गोलियां, Crime scene of Ashraf murder case, 3 shooters fired bullets

अशरफ हत्‍याकांड का क्राइम सीन, 3 शूटरों ने दनादन दागी गोलियां, तुरंत दबोचे गए हमलावर

Crime scene of Ashraf murder case

Modified Date: April 20, 2023 / 04:20 pm IST
Published Date: April 20, 2023 4:20 pm IST

Crime scene of Ashraf murder case प्रयागराज के कॉल्विन हॉस्पिटल में गुरुवार दोपहर अतीक अहमद व उसके भाई अशरफ की हत्या का सीन दोहराया गया। उन्हें जिस तरह मीडियाकर्मी बनकर आए शूटर्स ने गोली मारी थी, ठीक वैसा ही सीन दोहराया गया। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने पूरे सीन को फिर से तैयार किया, अतीक और हमलावरों के बीच की दूरी को फीते से नापा। इसके बाद यह भी देखा कि पुलिस की प्रतिक्रिया में कितना समय लगा।

Read More : सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद करने का आदेश, इस राज्य की सरकार ने लिया बड़ा फैसला

Crime scene of Ashraf murder case : SIT की टीम के साथ ज्यूडिशियल ​​​​​​​कमीशन (न्यायिक आयोग) के सदस्य भी थे। शनिवार रात प्रयागराज के कॉल्विन हॉस्पिटल में अतीक और अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। गुरुवार को हॉस्पिटल पहुंची SIT और न्यायिक आयोग के सदस्यों ने घटनास्थल को जांचा-परखा। डॉक्टरों से बात की। अस्पताल के अंदर का भी हाल देखा। पुलिस कमिश्नर से घटना के बारे में जानकारी ली।

 ⁠

Read More : ‘सट्टा मटका’ के बजाय झारखंड में यह खेल है प्रचलित, दक्षिण भारत से मंगाये जाते हैं लड़ाकू नस्ल

15 अप्रैल को हुई थी अतीक-अशरफ की हत्या

अतीक-अशरफ को उमेश पाल हत्याकांड मामले में पुलिस ने रिमांड पर लिया गया। हत्या वाले दिन दोनों पुलिस के साथ निशानदेही के लिए गए थे। वापसी में उनका मेडिकल काल्विन अस्पताल में हुआ था। वहां से निकलने के बाद मीडिया कर्मियों के वेश में आए अरुण मौर्य, लवलेश तिवारी और सनी ने मौका पाते ही अतीक-अशरफ को गोलियों से भून दिया था।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।