नियंत्रण रेखा पारकर अनजाने में भारत आए पीओके निवासी को वापस भेजा

नियंत्रण रेखा पारकर अनजाने में भारत आए पीओके निवासी को वापस भेजा

नियंत्रण रेखा पारकर अनजाने में भारत आए पीओके निवासी को वापस भेजा
Modified Date: November 29, 2022 / 09:00 pm IST
Published Date: May 4, 2022 2:42 pm IST

जम्मू,चार मई (भाषा) नियंत्रण रेखा पार करके अनजाने में भारत आए पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के एक निवासी को मानवीय आधार पर मंगलवार को वापस भेज दिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि पीओके के कोटली इलाके का निवासी मोहम्मद हुसैन 28 अप्रैल को पुंछ के तारकुंडी इलाके से भारतीय क्षेत्र में घुस आया था।

हुसैन को पुंछ जिले में पुंछ-रावलकोट पार बिंदु (क्रॉसिंग प्वांइट) पर भारतीय सेना के अधिकारियों और अन्य अधिकारियों की मौजूदी में पीओके के अधिकारियों को सौंपा गया।

 ⁠

हुसैन को वापसी पर उपहार दिए गए। उसने भारतीय सेना की सहृदयता के लिए आभार व्यक्त किया।

भाषा शोभना संतोष

संतोष


लेखक के बारे में