पुलवामा में सुरक्षाबलों पर आतंकी हमला, CRPF के ASI विनोद कुमार शहीद, उपराज्यपाल ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि
CRPF ASI Vinod Kumar martyred : आतंकवादियों ने पुलवामा के गंगू चौराहा इलाके में पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त चौकी पर गोलीबारी की
encounter
श्रीनगर। CRPF’s ASI Vinod Kumar martyred : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में रविवार को एक आतंकवादी हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक अधिकारी शहीद हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि अपराह्न करीब 2:15 बजे आतंकवादियों ने पुलवामा के गंगू चौराहा इलाके में पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त चौकी पर गोलीबारी की।
यह भी पढ़ें: घर में सो रहा था परिवार, तभी अचानक उठने लगी आग की लपटें, महिला और उसके दो नाबालिग बेटे जिंदा जले
उन्होंने कहा कि इस आतंकी घटना में सीआरपीएफ के सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) विनोद कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।
प्रवक्ता ने कहा कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अतिरिक्त बल के साथ मौके पर पहुंचे और प्रारंभिक जांच से पता चला कि आतंकवादियों ने पास के सेब के बागों का फायदा उठाकर दक्षिण कश्मीर में पुलवामा के गंगू चौराहा क्षेत्र के पास सुरक्षा बलों पर अंधाधुंध गोलीबारी की। उन्होंने कहा कि इस बाबत मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़ें: एक अगस्त से नहीं होगी इन फिल्मों की शूटिंग, निर्माताओं ने इस वजह से लिया फैसला
इस बीच, अधिकारी घटना की पूरी परिस्थितियों का पता लगाने पर काम कर रहे हैं। प्रवक्ता ने कहा, ‘‘बागों सहित पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर दी गई है और तलाशी अभियान जारी है।’’ जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने हमले की निंदा करते हुए कहा कि सुरक्षा बल अपराधियों को मुंहतोड़ जवाब देंगे।
यह भी पढ़ें: नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा की बंपर जीत से गदगद हुए सीएम शिवराज, प्रदेश की जनता को दिया धन्यवाद
उपराज्यपाल ने ट्वीट किया, ‘‘मैं ड्यूटी के दौरान सीआरपीएफ के सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) विनोद कुमार की बहादुरी और सर्वोच्च बलिदान को सलाम करता हूं। शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। पुलवामा में एक संयुक्त चौकी पर जघन्य आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। हमारे सुरक्षा बल इस हमले के अपराधियों को मुंहतोड़ जवाब देंगे।’’
और भी है बड़ी खबरें…


Facebook


