crude oil increased in the global market, petrol and diesel in your city

Petrol-Diesel Price Today : ग्लोबल मार्केट में बढ़े कच्चे तेल के दाम, जानें आपके शहर में पेट्रोल-डीजल के भाव

Petrol-Diesel Price Today : crude oil increased in the global market, Check petrol and diesel in your city : आपके शहर में पेट्रोल-डीजल के भाव

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:46 PM IST, Published Date : May 31, 2022/8:45 am IST

Petrol-Diesel Price Today: नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत लगातार आसमान छू रही है। ग्लोबल मार्केट में मंगलवार सुबह सुबह ब्रेंट क्रूड की कयामत 122 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गई है। इस बीच सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों ने भी आज के पेट्रोल-डीजल की खुदरा कीमतें जारी कर दिए हैं। इसके साथ ही उन कंपनियों पर भी तेल के भाव बढ़ाने का दबाव है।

बता दें आज भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव नहीं किया गया है। कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों के दबाव में आज भी सरकारी कंपनियों ने ईंधन के खुदरा दामों में बदलाव नहीं किया। आज सुबह ग्लोबल मार्केट में ब्रेंट क्रूड का भाव आज सुबह 122.2 डॉलर प्रति बैरल रहा। वहीं WTI 117.8 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया है। इसके साथ ही सऊदी अरब जैसे प्रमुख तेल उत्‍पादक देशों ने भारत सहित एशिया के अपने खरीदारों के लिए क्रूड के भाव 2 डालर तक बढ़ाने का फैसला किया है। इसपर उसका मानना है कि रिफाइनरी कंपनियां खूब मार्जिन कमा रही हैं, लिहाजा ज्‍यादा कमाई के लिए हमें भी क्रूड के भाव बढ़ाने होंगे।

Read More : युक्रेन से युद्ध हार गया है रूस, नहीं हासिल कर पाएगा कोई तार्किक उद्देश्य: पूर्व विदेश सचिव

महानगरों समेत इन शहरों में ईंधन के दाम

  • दिल्ली पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर।
  • मुंबई पेट्रोल 109.27 रुपये और डीजल 95.84 रुपये प्रति लीटर।
  • चेन्नई पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर।
  • कोलकाता पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर।
  • पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
  • लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
  • नोएडा में पेट्रोल 96.79 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
  • पोर्टब्‍लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

6 बजे बदलाव के साथ जारी होता है नया रेट

बता दें तेल कंपनियों द्वारा प्रतिदिन सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल दाम में बदलाव कर नया रेट जारी कर देते हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है। इसलिए पेट्रोल-डीजल के दाम इतने अधिक दिखाई देते हैं।

Read  More : सिंह राशि समेत इन राशियों को मिलेगा शुभ समाचार, जानिए क्या कहते हैं आपके सितारे

इस तरह पता करें अपने शहर में कीमत

पेट्रोल-डीजल की कीमतों की जानकारी आप घर बैठे भी आसानी से ले सकते हैं। बता दें पेट्रोल डीजल का हर दिन का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। आपको इसके लिए बस इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS करना होगा। इसके अलावा वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।

Read More : विधानसभा में सपा अध्यक्ष ने सुनाया राहुल गांधी से जुड़ा किस्सा, सदन में गुंजे ठहाके