सीयूईटी-यूजी की प्रक्रिया सात दिन में होगी पूरी, 15 विषयों की ऑफलाइन परीक्षा

सीयूईटी-यूजी की प्रक्रिया सात दिन में होगी पूरी, 15 विषयों की ऑफलाइन परीक्षा

सीयूईटी-यूजी की प्रक्रिया सात दिन में होगी पूरी, 15 विषयों की ऑफलाइन परीक्षा
Modified Date: April 21, 2024 / 01:11 am IST
Published Date: April 21, 2024 1:11 am IST

नयी दिल्ली, 20 अप्रैल (भाषा) संयुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा -स्नातक (सीईयूटी-यूजी) का तीसरा संस्करण सात दिनों में पूरा हो जाएगा और अंकों का कोई सामान्यीकरण नहीं होगा, क्योंकि सभी परीक्षाएं एक ही पाली में आयोजित की जाएंगी। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने शनिवार को घोषणा की।

एनटीए ने बताया कि 15 विषयों की परीक्षा ऑपलाइन कागज-कलम के साथ पारंपरिक तरीके से होगी, जबकि अन्य 48 विषयों की परीक्षा कंप्यूटर आधारित प्रणाली से आयोजित की जाएगी।

एजेंसी ने बताया कि इस साल, 261 केंद्रीय, राज्य, डीम्ड और निजी विश्वविद्यालयों में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा प्रणाली के तहत 13.4 लाख से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया है।

 ⁠

भाषा

धीरज सुरेश

सुरेश


लेखक के बारे में