दिल्ली के नालों की मौजूदा स्थिति ‘वर्षों की उपेक्षा’ का परिणाम है: उपराज्यपाल सक्सेना

दिल्ली के नालों की मौजूदा स्थिति ‘वर्षों की उपेक्षा’ का परिणाम है: उपराज्यपाल सक्सेना

दिल्ली के नालों की मौजूदा स्थिति ‘वर्षों की उपेक्षा’ का परिणाम है: उपराज्यपाल सक्सेना
Modified Date: August 16, 2024 / 08:09 pm IST
Published Date: August 16, 2024 8:09 pm IST

नयी दिल्ली, 16 अगस्त (भाषा) दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने शुक्रवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में नालों की मौजूदा स्थिति ‘वर्षों की उपेक्षा’ का परिणाम है।

सक्सेना ने चार अगस्त को तीन मुख्य नालों बारापुला, कुशक और सुनहरी का निरीक्षण किया और उनकी स्थिति को ‘दयनीय’ बताया और पाया कि वे गाद और मलबे से भरे हुए थे।

सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में सक्सेना ने कहा, ‘‘गाद और कचरे से भरे शहर के प्रमुख नाले हर साल दिल्ली में जलभराव और नारकीय हालात के लिए मुख्य रूप से जिम्मेदार हैं। दिल्ली के नालों की यह स्थिति स्पष्ट रूप से वर्षों की उपेक्षा और लापरवाही का परिणाम है।’’

 ⁠

सक्सेना ने कहा कि पूरे दिल्ली क्षेत्र का 24 प्रतिशत पानी इन तीन नालों (बारापुला, कुशक और सुनहरी) से निकलता है, लेकिन ये नाले अपनी क्षमता का 10 प्रतिशत भी काम नहीं कर पा रहे हैं।

भाषा

संतोष अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में