नोएडा में साइबर ठगों ने लगाया कई लोगों को चूना

नोएडा में साइबर ठगों ने लगाया कई लोगों को चूना

नोएडा में साइबर ठगों ने लगाया कई लोगों को चूना
Modified Date: November 29, 2022 / 07:48 pm IST
Published Date: December 29, 2020 8:32 am IST

नोएडा, 29 दिसंबर (भाषा) नोएडा में साइबर ठगों द्वारा कई लोगों के खाते से धन निकालने के मामले सामने आए हैं। पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि सेक्टर 26 में रहने वाले हरि कृष्ण प्रसाद ने थाना सेक्टर 20 में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि साइबर ठगों ने उनके एटीएम से तीन बार में 62 हजार रुपए निकाल लिए। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि साइबर ठगी के ही अन्य मामलों में, शौकत अली नाम के व्यक्ति ने थाना सेक्टर 20 में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि गूगल पे के कस्टमर केयर अधिकारी बनकर अज्ञात साइबर ठगों ने उनसे 27 हजार रुपये ठग लिए, एक अन्य मामले में महेश प्रसाद ने थाना सेक्टर 20 में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके खाते से ठगों ने 12,000 रुपए निकाल लिए। पुलिस इन मामलों की जांच कर रही है। भाषा सं.

मानसीमानसी

 ⁠

लेखक के बारे में