साइबर स्पेस और सोशल मीडिया का इस्तेमाल समझदारी से किया जाना चाहिए: एनएचआरसी प्रमुख

साइबर स्पेस और सोशल मीडिया का इस्तेमाल समझदारी से किया जाना चाहिए: एनएचआरसी प्रमुख

साइबर स्पेस और सोशल मीडिया का इस्तेमाल समझदारी से किया जाना चाहिए: एनएचआरसी प्रमुख
Modified Date: November 29, 2022 / 08:00 pm IST
Published Date: July 1, 2021 7:30 pm IST

नयी दिल्ली, एक जुलाई (भाषा) राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) के अध्यक्ष न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) अरुण मिश्रा ने बृहस्पतिवार को 15 दिन के ऑनलाइन इंटर्नशिप कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए कहा कि सोशल मीडिया समेत साइबर स्पेस का इस्तेमाल समझदारी से किया जाना चाहिए।

आयोग ही इस इंटर्नशिप कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है।

उन्होंने विद्यार्थियों को देश के लोगों के सामने पेश आ रही समस्याओं का हल तलाशने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि विशेषज्ञों द्वारा मानवाधिकार के विषय पर आयोजित किए जा रहे सत्रों का वे सर्वोत्तम इस्तेमाल करें।

 ⁠

इस ऑनलाइन इंटर्शनिप कार्यक्रम में देश के विभिन्न हिस्सों के 50 विद्यार्थी हिस्सा ले रहे हैं।

न्यायमूर्ति मिश्रा ने कहा कि प्रवासी श्रमिक, मानव तस्करी, जेलों में सहित भीड़भाड़ कुछ ऐसी समस्याएँ हैं, जिसका देश सामना कर रहा है और इसपर अलग-अलग पक्षों को ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया और साइबर स्पेस का इस्तेमाल समझदारी से किया जाना चाहिए।

भाषा स्नेहा नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में