Cyclone Biporjoy Update : 442 में गांवों अलर्ट, 74 हजार से ज्यादा लोगों को किया गया शिफ्ट, गुजरात के तट से आज टकराएगा चक्रवाती तूफान बिपरजॉय

Cyclone Biporjoy Update : चक्रवाती तूफान बिपरजॉय आज शाम गुजरात के तट से टकराएगा। तूफान कच्छ जिले के जखाऊ बंदरगाह पर लैंडफॉल करेगा।

Cyclone Biporjoy Update : 442 में गांवों अलर्ट, 74 हजार से ज्यादा लोगों को किया गया शिफ्ट, गुजरात के तट से आज टकराएगा चक्रवाती तूफान बिपरजॉय

Cyclone Biporjoy Update

Modified Date: June 15, 2023 / 07:54 am IST
Published Date: June 15, 2023 7:53 am IST

अहमदबाद : Cyclone Biporjoy Update : चक्रवाती तूफान बिपरजॉय आज शाम गुजरात के तट से टकराएगा। तूफान कच्छ जिले के जखाऊ बंदरगाह पर लैंडफॉल करेगा। अनुमान है कि गुरुवार की शाम जब तूफान तट से टकराएगा तब उसकी स्पीड 125 से लेकर 150 किलोमीटर तक होगी। संभावित नुकसान को देखते हुए केंद्र और राज्य सरकार के साथ-साथ प्रशासन भी मुस्तैदी से राहत और बचाव कार्य की तैयारी में जुटा हुआ है।

यह भी पढ़ें : Cyclone Biporjoy Live Update : आज गुजरात के तट से टकराएगा चक्रवाती तूफान बिपरजॉय, 442 गावों में अलर्ट जारी, 74 हजार लोगों को किया गया शिफ्ट 

74 हजार से ज्यादा लोगों को किया गया शिफ्ट

NDRF के उप महानिरीक्षक मोहसिन शहीदी के मुताबिक पिछले 2 दिनों के अंदर गुजरात के तटीय इलाकों से 74 हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है। अनुमान है कि तूफान के चलते 8 जिलों के 442 निचले गांव बाढ़-बारिश से प्रभावित हो सकते हैं।

 ⁠

अकेले कच्छ में करीब 34,300 लोगों को निकाला गया है। इसके बाद जामनगर में 10,000, मोरबी में 9,243, राजकोट में 6,089, देवभूमि द्वारका में 5,035, जूनागढ़ में 4,604, पोरबंदर जिले में 3,469, गिर सोमनाथ जिले में 1,605, लोगों को शिफ्ट किया गया है।

यह भी पढ़ें : सोते समय घर में लगी भीषण आग, जिंदा जले एक ही परिवार के 6 लोग, मची अफरा-तफरी 

गुजरात में NDRF की 18 टीमें एक्टिव

Cyclone Biporjoy Update : तूफान से निपटने के लिए NDRF ने गुजरात और महाराष्ट्र में टीमों को तैनात किया है। 18 टीमें गुजरात में एक्टिव रहेंगी। इसके अलावा एक टीम दादर और नगर हवेली के साथ-साथ दमन और दीव में भी मौजूद रहेगी। गुजरात की बात की जाए तो NDRF की 4 टीमों को गुजरात के कच्छ जिले में, तीन टीमों को राजकोट और तीन को द्वारका में तैनात किया गया है।

महाराष्ट्र में तैनात रहेंगी NDRF की 14 टीमें

गुजरात के जामनगर में 2, पोरबंदर, जूनागढ़, गिर सोमनाथ, मोरबी, वलसाड और गांधीनगर में एक-एक टीम तैनात की गई है। महाराष्ट्र की बात की जाए तो यहां 14 टीमों को लगाया गया है। इसमें से 5 को मुंबई में तैनात किया गया है, जबकि बाकी को अलर्ट मोड पर रखा गया है। हर टीम में करीब 35-40 कर्मचारी हैं। सभी पेड़ और पोल कटर, हवा वाली नाव और बुनियादी दवाओं से लैस हैं।

यह भी पढ़ें : राजधानी रायपुर में बीती रात यात्रियों ने रोकी ट्रेन, जानें क्या है पूरा मामला

तटीय इलाकों में भारी नुकसान होने की आशंका

Cyclone Biporjoy Update : मौसम विभाग के मुताबिक 15 जून को अरब सागर के उत्तर-पूर्व में बहुत हलचल होगी। समंदर में 9 फीट से लेकर 20 फीट तक तूफानी लहरें उठेगी। समंदर में आने वाली हाई-टाइड से तटीय इलाकों में भारी नुकसान होने की आशंका है। खतरा सिर्फ समंदर से उठने वाली लहरों और तूफान का नहीं है, मौसम विभाग की तरफ से मूसलाधार बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है। कच्छ, द्वारका, पोरबंदर, जामनगर, रोजकोट, जूनागढ़ और मोरबी में रिकॉर्ड तोड़ बारिश की संभावना है. कुछ इलाकों में बादल फटने की संभावना भी जताई गई है।

राज्य और केंद्र सरकार अलर्ट मोड में

बिपरजॉय तूफान को लेकर इस वक्त राज्य से लेकर केंद्र सरकार तक अलर्ट मोड पर है। देश के गृहमंत्री, रक्षा मंत्री, तीनों सेना प्रमुख, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, गुजरात के मुख्यमंत्री और आपदा प्रबंधन से जुड़ा हर कर्मचारी और मौसम विभाग सबकी नजर इस वक्त सिर्फ बिपरजॉय तूफान पर है।

यह भी पढ़ें : MP में BJP की चुनावी शंखनाद, 22 जून को मध्यप्रदेश आएंगे गृहमंत्री अमित शाह, बालाघाट में चुनावी सभा को करेंगे संबोधित 

लोगों से घरों में रहने की अपील

Cyclone Biporjoy Update : गुजरात में गांवों में ढोल बजाकर लोगों को सावधान रहने के लिए अलर्ट किया जा रहा है। लोगों से अगले दो दिनों तक घर से ना निकलने की अपील की जा रही है। लोगों से यह भी कहा जा रहा है कि कच्चे मकान में ना रहें, सुरक्षित जगह पहुंचें। बताया जा रहा है कि बारह दिन पहले खेड़ा के गांवों में आई आंधी में 170 से ज्यादा घरों की छत उड़ गई थी।

आकाशवाणी टावर को गिराया

एहतियात के तौर पर गुजरात के द्वारका में आकाशवाणी के उस टावर को खुद ही गिरा दिया गया है जिससे आशंका है कि अगर 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवाएं चलीं तो ये टावर गिरना तय है। अगर तूफान की वजह से टावर गिरता तो नुकसान ज्यादा होगा इसलिए पहले ही टावर को गिरा दिया गया है।

यह भी पढ़ें : इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने इस फिल्म के प्रसारण पर लगाई रोक, सामने आई ये बड़ी वजह… 

इन जिलों में चलेगी तेज हवाएं

मोरबी में 125 से 150 किमी प्रति घंटे, जामनगर में 120 से 140 किमी प्रति घंटे, द्वारका में 120 से 145 किमी प्रति घंटे, जूनागढ़ में 100 से 120 किमी प्रति घंटे, पोरबंदर में 100 से 120 किमी प्रति घंटे, राजकोट में 100 से 120 किमी प्रति घंटे, भावनगर में 60 से 70 किमी प्रति घंटे, सुरेंद्र नगर में 60 से 70 किमी प्रति घंटे।

यह भी पढ़ें : गंगा जमुना के बाद एक और स्कूल आया विवादों में, बिना मान्यता के चल रहा अल फलाह यूनिक स्कूल 

इन 8 राज्यों पर भी खतरा

Cyclone Biporjoy Update : बता दें कि मौसम विभाग के अनुसार, गुजरात और महाराष्ट्र समेत 9 राज्यों पर महातूफान खौफ बनकर मंडरा रहा है। ये 9 राज्य लक्षद्वीप, केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात, असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय और राजस्थान (पश्चिमी) हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.