चक्रवात ‘दाना’ : पूर्वी रेलवे के सियालदह डिवीजन में 190 लोकल ट्रेन रद्द

चक्रवात 'दाना' : पूर्वी रेलवे के सियालदह डिवीजन में 190 लोकल ट्रेन रद्द

चक्रवात ‘दाना’ : पूर्वी रेलवे के सियालदह डिवीजन में 190 लोकल ट्रेन रद्द
Modified Date: October 23, 2024 / 09:55 pm IST
Published Date: October 23, 2024 9:55 pm IST

कोलकाता, 23 अक्टूबर (भाषा) चक्रवाती तूफान ‘दाना’ के मद्देनजर पूर्वी रेलवे अपने सियालदह मंडल में बृहस्पतिवार रात आठ बजे से शुक्रवार सुबह 10 बजे तक 190 लोकल ट्रेन का परिचालन नहीं करेगा। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

यह कदम रेल यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एहतियाती उपाय के रूप में उठाया गया।

पूर्वी रेलवे के अधिकारी ने बताया कि सियालदह दक्षिण और हसनाबाद खंड में 190 ट्रेन रद्द रहेंगी।

 ⁠

मौसम कार्यालय ने कहा कि चक्रवात के शुक्रवार तड़के ओडिशा के भितरकनिका राष्ट्रीय उद्यान और धामरा बंदरगाह के बीच तट से टकराने की आशंका है जिस दौरान 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। चक्रवात के आने पर 24 और 25 अक्टूबर को दक्षिण बंगाल के कई जिलों में भारी बारिश होगी।

पूर्वी रेलवे (ईआर) के अधिकारी ने कहा, ’24 अक्टूबर को रात आठ बजे से सियालदह स्टेशन से कोई भी लोकल ट्रेन नहीं चलाई जाएगी ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि जिस समय चक्रवात आने की आशंका है, उस दौरान कोई भी ट्रेन स्टेशन से दूर ना रहे।’

उन्होंने बताया कि रद्द की गई ट्रेन में सियालदह-कैनिंग खंड में 13 अप और 11 डाउन ट्रेन, सियालदह-लक्ष्मीकांतपुर खंड में 15 अप और 10 डाउन ट्रेन, सियालदह-बडगे बज खंड में 15 अप और 14 डाउन ट्रेन, सियालदह-डायमंड हार्बर खंड में 15 अप और 15 डाउन ट्रेन, सियालदह-बरुईपुर खंड में सात अप और नौ लोकल ट्रेन तथा सियालदह-बारासात/हसनाबाद खंड में 11 अप और नौ डाउन लोकल ट्रेन शामिल हैं।

अधिकारी ने बताया कि हसनाबाद और नामखाना स्टेशन (जो क्रमशः उत्तर और दक्षिण 24 परगना जिलों के तटीय क्षेत्रों के करीब हैं) से अंतिम ट्रेन 24 अक्टूबर को शाम सात बजे सियालदह के लिए रवाना होगी।

उन्होंने कहा कि सियालदह मंडल में ट्रेन चलाने के बारे में आगे निर्णय स्थिति का आकलन करके लिया जाएगा।

दक्षिण पूर्व रेलवे ने मंगलवार को घोषणा की थी कि चक्रवात के मद्देनजर उसके क्षेत्र से चलने वाली 150 से अधिक एक्सप्रेस और यात्री ट्रेन रद्द कर दी गई हैं। पूर्वी रेलवे ने भी मंगलवार को अपने क्षेत्र से गुजरने वाली करीब 198 ट्रेन रद्द कर दी थीं।

भाषा

शुभम संतोष

संतोष


लेखक के बारे में