चक्रवात: गुजरात ने फलों के उखड़े 30 फीसदी पेड़ों को दोबारा लगाने की योजना बनायी

चक्रवात: गुजरात ने फलों के उखड़े 30 फीसदी पेड़ों को दोबारा लगाने की योजना बनायी

चक्रवात: गुजरात ने फलों के उखड़े 30 फीसदी पेड़ों को दोबारा लगाने की योजना बनायी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:02 pm IST
Published Date: May 31, 2021 8:01 pm IST

अहमदाबाद, 31 मई (भाषा) कृषि पर निर्भर किसानों के नुकसान को कम करने के उद्देश्य से गुजरात सरकार ने सोमवार को कहा कि चक्रवात ‘ताउते’ के कारण राज्यभर में उखड़े फलों के 25 से 30 फीसदी पेड़ों को बचाने के लिए ”पुनर्स्थापना” तकनीक के उपयोग की योजना बनायी गयी है।

सरकारी विज्ञप्ति के मुताबिक, चार प्रमुख कृषि विश्वविद्यालयों के वैज्ञानिक किसानों को अपने उखड़े हुए फलों के पेड़ों को दोबारा उसी जगह पर लगाने के संबंध में मार्गदर्शन करेंगे, जहां वे बड़े हुए थे।

इसके मुताबिक, उखड़े हुए पेड़ों को दोबारा लगाने के संबंध में विस्तृत कार्ययोजना एवं दिशा-निर्देश जल्द ही जारी किए जाएंगे।

 ⁠

भाषा शफीक नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में