चक्रवाती तूफान ‘मोरा’ को लेकर अलर्ट, पूर्वी भारत में 36 घंटों मेें तेज बारिश का अनुमान

चक्रवाती तूफान 'मोरा' को लेकर अलर्ट, पूर्वी भारत में 36 घंटों मेें तेज बारिश का अनुमान

चक्रवाती तूफान ‘मोरा’ को लेकर अलर्ट, पूर्वी भारत में 36 घंटों मेें तेज बारिश का अनुमान
Modified Date: November 29, 2022 / 07:53 pm IST
Published Date: May 30, 2017 4:45 am IST

 

पूर्वी भारत में चक्रवाती तूफान ‘मोरा’ को लेकर चेतावनी जारी की गई है. बंगाल की खाड़ी से उठ रही हवाओं के कारण तेज तूफान और बारिश आने का खतरा बरकरार है. मोरा के खतरे को देखते हुए पूर्वी भारत में अगले 36 घंटों में तेज बारिश का अनुमान है, इनमें मिजोरम, त्रिपुरा, मणिपुर, नागालैंड और अरुणाचल प्रदेश जैसे राज्य शामिल हैं. सोमवार की सुबह दिल्ली-एनसीआर में बारिश हुई. ऐसा लग रहा है कि 1 जून से तक आने वाले मानसून ने अपना असर पहले से ही दिखाना शुरू कर दिया है. मानसून से पहले की बारिश कई जगह आफत बनकर आई है, आंधी-तूफान के बाद हादसों में बिहार में 25 से ज्यादा लोगों की मौत की खबर मिली है। वहीं आज केरल में मानसून दस्तक दे सकता है.

 ⁠

लेखक के बारे में