DA Hike News: नवरात्रि पर मिल ही गया सरकारी कर्मचारियों को तोहफा, महंगाई में हुई 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी, सरकार ने जारी किया आदेश
नवरात्रि पर मिल ही गया सरकारी कर्मचारियों को तोहफा, महंगाई में हुई 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी, DA Hike Latest News: Government Issued Circular to Increase Dearness Allowance by 4 Parcent
DA Hike Latest News
नई दिल्लीः DA Hike Latest News आज से नवरात्र का पावन पर्व शुरू होने जा रहा है। इस बीच सरकारी कर्मचारियों की झोली भरने वाली खबर आई है। सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है। इसमें 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। अब कर्मचारियों को 50 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा। इस संबंध में सिक्किम राज्य के मुख्य सचिव वी बी पाठक ने आदेश जारी कर दिया है। नवरात्र के दौरान सरकार की ओर से तोहफा मिलने के बाद सरकारी कर्मचारियों में खुशखबरी है।
DA Hike Latest News दरअसल, 10 जून को मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग की अध्यक्षता में आयोजित पहली कैबिनेट बैठक में इसकी मंजूरी दी गई थी। इससे संबंधित आदेश को जारी किए गए हैं। सरकार की ओर से जारी आदेश के मुताबिक राज्य सरकार के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता और पेंशनभोगियों का महंगाई राहत 1 जनवरी 2024 से मौजूदा 46 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया गया है। नियमित वेतनमान में संशोधित वेतन पाने वाले अनुबंध आधार पर नियुक्त कर्मचारियों को भी इसका लाभ मिलेगा। महंगाई भत्ते में वृद्धि से चालू वित्त वर्ष में राज्य के खजाने पर 174.6 करोड़ रुपये का असर पड़ेगा।
बता दें कि केंद्र सरकार के कर्मचारी बेसब्री से अपने डीए बढ़ोतरी का इंतजार कर रहे हैं, जिसकी घोषणा अक्टूबर में होने की उम्मीद है। आज स्पेशल कैबिनेट मीटिंग (Cabinet meeting) होने जा रही है, जिसमें महंगाई भत्ते (DA) में बढ़ोतरी को लेकर बड़ा फैसला लिया जा सकता है। सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) में 3% की बढ़ोतरी की जा सकती है। इससे मौजूदा DA 50% से बढ़कर 53% हो जाएगा। यह बढ़ोतरी जुलाई 2024 से लागू होगी, और कर्मचारियों को जुलाई से सितंबर के बीच के 3 महीने का एरियर भी दिया जाएगा।

Facebook



