DA Hike News, file image
भुवनेश्वर: DA Hike News आने वाले महीने में दिवाली का त्योहार है और इससे पहले ओडिशा सरकार ने राज्य सरकार के तहत आने वाले सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (पीएसयू) के कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दे दी है। मोहन चरण माझी सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में दो प्रतिशत की बढ़तोरी का ऐलान कर दिया है। सरकार के इस ऐलान के बाद अब सभी कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी मिल गई है।
DA Hike News आपको बता दें कि सरकार के इस फैसले के बाद इन कर्मचारियों का कुल डीए 53 प्रतिशत से बढ़कर 55 प्रतिशत हो गया है। राज्य सरकार के इस फैसले से लगभग 8.5 लाख राज्य सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को फायदा होगा, जिनमें पीएसयू में कार्यरत कर्मचारी भी शामिल हैं।
आपको बता दें कि (पीएसयू) के कर्मचारी लंबे समय से महंगाई भत्ते का इंतजार कर रहे थे। सरकार के इस फैसले के बाद अब सभी कर्मचारियों को दिवाली का बड़ा गिफ्ट मिल गया है।