दलाई लामा ने कैंटरबरी की पहली महिला आर्कबिशप सारा मुलैली को बधाई दी
दलाई लामा ने कैंटरबरी की पहली महिला आर्कबिशप सारा मुलैली को बधाई दी
धर्मशाला, पांच अक्टूबर (भाषा) तिब्बती आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा ने कैंटबरी की पहली महिला आर्कबिशप नियुक्त की गई डेम सारा एलिजाबेथ मुलैली को बधाई दी।
दलाई लामा ने शनिवार को लिखे पत्र में कहा, “आज दुनिया कई कठिनाइयों का सामना कर रही है और यह ऐसा दौर है, जहां बुनियादी मानवीय मूल्यों को चुनौती दी जा रही है।”
उन्होंने लिखा, “मेरा मानना है कि एक धार्मिक नेता के रूप में, हमारी यह विशेष जिम्मेदारी है कि हम उन्हें (बुनियादी मानवीय मूल्यों को) फिर से जनता के ध्यान में लाएं। सभी धर्म क्षमा, धैर्य और करुणा का पाठ पढ़ाते हैं तथा उन्हें विकसित करने के तरीके बताते हैं। ये व्यावहारिक गुण हैं, जिन्हें दूसरों के साथ साझा करके हमें लाभ मिल सकता है।”
दलाई लामा ने कहा, “मुझे यह जानकर बहुत खुशी हो रही है कि आप एंग्लिकन चर्च की पहली महिला आर्कबिशप होंगी। जैसा कि आप जानती होंगी, इस बात के वैज्ञानिक प्रमाण हैं कि जब करुणा की बात आती है, तो महिलाएं दूसरों की भावनाओं के प्रति अधिक संवेदनशील होती हैं।”
उन्होंने कहा, “इसलिए मेरा दृढ़ विश्वास है कि अगर हमारी ज्यादातर नेता महिलाएं होतीं, तो दुनिया अधिक समझदार और शांतिपूर्ण होती। आपकी नियुक्ति उम्मीद की किरण है।”
लंदन की बिशप मुलैली को पिछले शुक्रवार को कैंटरबरी का आर्कबिशप नियुक्त किया गया था। यह पहली बार था, जब किसी महिला को ‘चर्च ऑफ इंग्लैंड’ का आध्यात्मिक नेता चुना गया था।
भाषा पारुल नरेश
नरेश

Facebook



