दलाई लामा ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर बाढ़ में लोगों के मारे जाने पर शोक जताया
दलाई लामा ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर बाढ़ में लोगों के मारे जाने पर शोक जताया
धर्मशाला, 21 नवंबर (भाषा) तिब्बती आध्यात्मिक गुरू दलाई लामा ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई. एस. जगनमोहन रेड्डी को पत्र लिखकर वहां बाढ़ में लोगों की मौत होने पर शोक व्यक्त किया है।
उन्होंने शोक जताते हुए लिखा, ”मैं उनके लिये प्रार्थना करता हूं। ”
उन्होंने कहा, ”मैं इस बात की बहुत सराहना करता हूं कि राज्य सरकार और अन्य एजेंसियां बचाव और राहत कार्य में लगी हुई हैं और इस आपदा से प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही हैं।”
उन्होंने कहा, ”आंध्र प्रदेश के लोगों के साथ हमारी एकजुटता के प्रतीक के तौर पर दलाई लामा ट्रस्ट (डीएलटी) राहत एवं बचाव प्रयासों के लिए दान कर रहा है।”
भाषा जोहेब नीरज
नीरज

Facebook



