प्रयागराज में दलित व्यक्ति की हत्या करके शव जलाया गया

प्रयागराज में दलित व्यक्ति की हत्या करके शव जलाया गया

प्रयागराज में दलित व्यक्ति की हत्या करके शव जलाया गया
Modified Date: April 13, 2025 / 11:34 am IST
Published Date: April 13, 2025 11:34 am IST

प्रयागराज, 13 अप्रैल (भाषा) जिले के यमुना नगर के करछना थाना क्षेत्र के अंतर्गत इटौरा गांव में शनिवार रात एक दलित व्यक्ति की हत्या कर शव जला दिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस उपायुक्त (यमुना नगर) विवेक चंद्र यादव ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि करछना थाना क्षेत्र अंतर्गत इटौरा गांव में दलित समुदाय के देवी शंकर (30) की हत्या करके शव जला दिया गया।

उन्होंने बताया कि देवी शंकर जिस व्यक्ति के घर मजदूरी करने गया था, आरोप है कि उसी ने उसकी हत्या की।

 ⁠

अधिकारी ने कहा कि इस संबंध में फॉरेंसिक टीम साक्ष्य एकत्रित कर रही है और तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।

भाषा राजेंद्र खारी जोहेब

जोहेब


लेखक के बारे में