अपहरण के बाद दलित युवक की हत्या, संदिग्ध अवस्था में शव सड़क पर मिला

अपहरण के बाद दलित युवक की हत्या, संदिग्ध अवस्था में शव सड़क पर मिला

अपहरण के बाद दलित युवक की हत्या, संदिग्ध अवस्था में शव सड़क पर मिला
Modified Date: November 29, 2022 / 08:15 pm IST
Published Date: September 20, 2022 7:31 pm IST

बाड़मेर, 20 सितम्बर (भाषा) राजस्थान में सीमावर्ती बाड़मेर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक दलित युवक की अपहरण के बाद हत्या का मामला सामने आया है। युवक का शव सड़क पर संदिग्ध अवस्था में मिला।

पुलिस ने बताया कि मृतक के शव पर चोट के कई निशान भी मिले। उसके अनुसार इस बीच घटना की सूचना मिलने पर मृतक के रिश्तेदार और समाज के लोग एकत्रित हुए और विरोध प्रदर्शन करते हुए शव लेने से मना कर दिया।

कल्याणपुर थानाधिकारी कैलाशदान ने बताया कि सोमवार देर शाम कुछ लोगों द्वारा 32-वर्षीय तगाराम मेघवाल का अपहरण कर लिया था तथा मंगलवार सुबह सड़क किनारे संदिग्ध अवस्था में उसका शव मिला। उनके अनुसार तगाराम के हाथ-पैर बांधे हुए थे और उसके शव पर चोट के कई निशान थे।

 ⁠

उन्होंने बताया कि तगाराम का अपहरण उस समय किया गया, जब वह बैंक से लौट रहा था। उनके मुताबिक वगताराम पटेल और कुछ लोगों पर तगाराम के अपहरण का आरोप है।

पुलिस ने बताया कि तगाराम कल्याणपुर में ट्रक चलाता था एवं चारा आपूर्ति करता था। उसके अनुसार उसके घर में बुजुर्ग माता-पिता और भाई, पत्नी एवं तीन बच्चे हैं।

पुलिस का कहना है कि युवक के भाई की मानसिक हालत ठीक नहीं बताई जा रही है, ऐसे में घर में कमाने वाला वह इकलौता व्यक्ति था

पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज करने के साथ ही लोगों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है।

बालोतरा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझा रहे थे। आस-पास के थानों की पुलिस को भी मौके पर तैनात किया गया है। इस बीच डाग स्क्वायड की मदद से पुलिस ने मौके पर जांच शुरू कर दी थी।

भाषा सं कुंज पृथ्वी राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में