बांध निर्माण: गोवा के वन्यजीव संरक्षक ने कर्नाटक सरकार को काम रोकने का नोटिस दिया
बांध निर्माण: गोवा के वन्यजीव संरक्षक ने कर्नाटक सरकार को काम रोकने का नोटिस दिया
(फाइल फोटो के साथ)
पणजी, 10 जनवरी (भाषा) गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा है कि राज्य के मुख्य वन्यजीव संरक्षक ने महादायी नदी पर कलसा-बंडूरी बांध के निर्माण को लेकर कर्नाटक सरकार को काम रोकने का नोटिस जारी किया है।
सावंत ने सोमवार शाम यहां उच्च पदस्थ अधिकारियों और महादायी बचाओ अभियान (एमबीए) के सदस्यों के साथ बैठक की, ताकि पानी का मार्ग बदलने के मुद्दे पर भविष्य की कार्रवाई तय की जा सके।
गोवा और कर्नाटक का महादायी नदी के जल का मार्ग बदलने के मुद्दे पर विवाद है। कर्नाटक इसकी सहायक नदियों पर कलसा और बंडूरी में बांध बनाकर ऐसा कर रहा है।
केंद्र ने हाल में दो बांध के निर्माण को लेकर कर्नाटक की ओर से पेश की गई विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) को मंजूरी दे दी थी।
मुख्यमंत्री ने ट्विटर पर कहा कि गोवा के मुख्य वन्यजीव संरक्षक ने सोमवार को कर्नाटक को काम रोकने का नोटिस जारी किया है।
गोवा सरकार ने कहा है कि कर्नाटक महादायी नदी के पानी का मार्ग नहीं बदल सकता है, क्योंकि यह महादायी वन्यजीव अभयारण्य से होकर गुज़रती है।
सावंत ने ट्वीट किया, “ पणजी में महादायी बचाव अभियान (एमबीए) के सदस्यों के साथ काफी उपयोगी बैठक हुई। महादायी के संबंध में गोवा के हितों को सुरक्षित करने के लिए सरकार की ओर से सभी मोर्चों पर किए गए प्रयासों के बारे में उन्हें विस्तार से बताया गया। मैं एमबीए टीम का उनकी मूल्यवान सूचना के लिए धन्यवाद करता हूं।”
एमबीए प्रमुख निर्मला सावंत और पर्यावरणविद राजेंद्र केरकर भी बैठक में मौजूद थे।
बैठक के बाद महाधिवक्ता देवीदास पंगम ने कहा कि गोवा सरकार उच्चतम न्यायालय में आवेदन दायर कर कर्नाटक सरकार की डीपीआर को मंजूरी देने को चुनौती देगी।
आवेदन शीर्ष अदालत के समक्ष लंबित मामले के हिस्से के रूप में दायर किया जाएगा जिसमें गोवा, कर्नाटक और महाराष्ट्र ने 2019 में महादायी नदी के पानी के बंटवारे को लेकर अंतरराज्यीय जल विवाद न्यायाधिकरण को चुनौती दी है।
भाषा नोमान पवनेश
पवनेश

Facebook



