Crime: अपने ही दोस्त का पैसा हड़पने बाप-बेटे की खतरनाक साजिश, पहले पानी बेचने वाले को बनाया फर्जी IAS, फिर इस तरह लूटे लाखों रुपए
अपने ही दोस्त का पैसा हड़पने बाप-बेटे की खतरनाक साजिश, Dangerous conspiracy of father and son to grab their own friend's money
सूरतः Crime: देश-दुनिया में ठगी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ठगों ने अब भोले-भाले लोगों को लूटने का नया तरीका अपना लिया है। गुजरात में ऐसी ही एक ठगी की हैरान करने देने वाली घटना सामने आई है। यहां बाप और बेटे ने मिलकर पानी बेचने वाले को IAS अधिकारी बनाकर एक बिजनेसमैन को लाखों रुपये का चूना लगा दिया। मामले की शिकायत पर पुलिस ने फर्जी आईएएस को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पिता और पुत्र फरार है, जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।
Crime: मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला सूरत का है। यहां के रहने वाले जयंतीभाई और उनके बेटे कौशिक पटेल ने इलाके के एक बिजनेसमैन दिनेश पटेल से दोस्ती की थी। बाप और बेटे ने अपने ही दोस्त को लूटने के लिए झूठी कहानी रची। प्लान के अनुसार जयंतीभाई और उनके बेटे कौशिक पटेल ने पहले एक पानी विक्रेता अर्पित उर्फ रिशन रेड्डी की मदद ली। अर्पित को दोनों ने एक फर्जी IAS अधिकारी बना दिया। अर्पित ने दिनेश से कहा कि “मेरे पास इनकम टैक्स विभाग द्वारा जब्त किए गए 300 करोड़ रुपये हैं। इसे छुड़ाने में अपने दोस्तों कौशिक और जयंतीभाई की मदद के लिए पैसे भेजो।
इसके बाद दिनेश पटेल ने ठगों को 21 लाख 65 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। उन्होंने ये सोचा कि वो एक कानूनी लड़ाई में फंसे अपने दोस्तों की मदद कर रहे हैं। कुछ समय बाद जब उनके पैसे वापस नहीं मिले, तो उन्होंने अप्रैल में विसनगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ। पुलिस पूछताछ में उसने कबूल किया कि पिता-पुत्र की जोड़ी ने उसे फर्जी कॉल करने और इस धोखाधड़ी में शामिल होने के लिए 80 हजार रुपये दिए थे। 15 जुुलाई को पुलिस ने पानी बेचने वाले अर्पित को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, जयंतीभाई और कौशिक पटेल अभी भी फरार हैं। पुलिस दोनों की तलाश कर रही है।

Facebook



