Nishikant Dubey targets Danish Ali : पीएम मोदी को ‘नीच’ कहते रहे दानिश अली, बिधूड़ी के बयान पर विवाद के बीच भाजपा सांसद का बड़ा दावा

Nishikant Dubey targets Danish Ali : बीएसपी सांसद दानिश अली पीएम मोदी को 'नीच' कहते रहे मैंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को एक पत्र लिखकर

Nishikant Dubey targets Danish Ali : पीएम मोदी को ‘नीच’ कहते रहे दानिश अली, बिधूड़ी के बयान पर विवाद के बीच भाजपा सांसद का बड़ा दावा

Nishikant Dubey targets Danish Ali

Modified Date: September 24, 2023 / 07:33 am IST
Published Date: September 24, 2023 7:33 am IST

नई दिल्ली : Nishikant Dubey targets Danish Ali : बहुजन समाज पार्टी (बसपा) नेता और लोकसभा सांसद दानिश अली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘नीच’ कहने के आरोपों को निराधर बताया है। भाजपा के सांसद रमेश बिधूड़ी के द्वारा संसद में गाली देने के मुद्दे के बीच बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने आरोप लगाया था कि दानिश अली पीएम मोदी को कई बार ‘नीच’ कहते आए हैं।

बीएसपी सांसद दानिश अली ने कहा कि, ‘बीजेपी की क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप को 48 घंटे बैठकर चर्चा करने के बाद कम से कम उचित आरोप लगाने चाहिए थे दानिश अली इतने गिरे हुए नहीं हैं कि प्रधानमंत्री के बारे में ऐसी टिप्पणी करेंगे…ये आरोप निराधार हैं।’

यह भी पढ़ें : आज बदलेगा इन राशि वालों का भाग्य, सूर्य देव पूरी करेंगे हर मनोकामना 

 ⁠

बीजेपी-आरएसएस में दी जाती है झूठ बोलने की ट्रेनिंग

Nishikant Dubey targets Danish Ali :  दानिश अली ने आगे कहा कि, ‘मैं उन्हें गंभीरता से नहीं लेता क्योंकि बीजेपी-आरएसएस में यही ट्रेनिंग दी जाती है कि झूठ को 100 बार बोलो और उसे सच जैसा दिखाओ।”

दानिल अली ने कहा कि, ‘आज भाजपा के कुछ नेता एक नैरेटिव चलाने का प्रयास कर रहे हैं कि संसद में मैंने रमेश बिधूड़ी को भड़कया, जबकि सच्चाई यह है कि मैंने प्रधानमंत्री पद की गरिमा को बचाने का काम किया और सभापति जी को मोदी जी से संबंधित घोर आपत्तिजनक शब्दों को सदन की कार्रवाई से हटाने की मांग की थी।’

आज भाजपा के कुछ नेता एक नैरेटिव चलाने का प्रयास कर रहे हैं कि संसद में मैंने श्री रमेश बिदूरी को भड़कया, जबकि सच्चाई यह है कि मैंने प्रधानमंत्री पद की गरिमा को बचाने का काम किया और सभापति जी को मोदी जी से संबंधित घोर आपत्तिजनक शब्दों को सदन की कार्रवाई से हटाने की माँग की थी।

यह भी पढ़ें : Schools Closed: कल बंद रहेंगे राजधानी के सभी स्कूल, इस वजह से जिला प्रशासन ने लिया बड़ा निर्णय… 

निशिकांत दुबे ने दानिश अली पर लगाए गंभीर आरोप

Nishikant Dubey targets Danish Ali :  बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी की टिप्पणी पर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे का कहना है कि, ‘संसद में रमेश बिधूड़ी द्वारा इस्तेमाल किए गए शब्द स्वीकार्य नहीं हैं। जब यह सब हुआ तब मैं संसद में मौजूद था। बीएसपी सांसद दानिश अली पीएम मोदी को ‘नीच’ कहते रहे मैंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को एक पत्र लिखकर दानिश अली की टिप्पणी और उस दिन चर्चा के दौरान सौगात रॉय और अन्य के भाषणों सहित विभिन्न सदस्यों द्वारा की गई बातों की जांच के लिए एक जांच समिति गठित करने का अनुरोध किया है।’

निशिकांत दुबे ने आगे कहा कि, ‘हमें इसकी आवश्यकता है समझें कि दानिश अली जैसे लोग और कांग्रेस, डीएमके और टीएमसी के कुछ नेता आदतन अपराधी हैं और वे भाजपा सांसदों को उकसाने के लिए अपमानजनक टिप्पणियां करते हैं।’

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.