जाति जनगणना पर चर्चा के लिए मंत्रिमंडल की विशेष बैठक की तारीख अभी तय नहीं: कर्नाटक के मंत्री
जाति जनगणना पर चर्चा के लिए मंत्रिमंडल की विशेष बैठक की तारीख अभी तय नहीं: कर्नाटक के मंत्री
बेंगलुरु, 30 अप्रैल (भाषा) कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने बुधवार को कहा कि सामाजिक और शैक्षिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पर चर्चा के लिए राज्य मंत्रिमंडल की विशेष बैठक स्थगित कर दी गई है और अभी कोई तारीख तय नहीं की गई है।
मंत्रिमंडल के दो मई को सर्वेक्षण रिपोर्ट पर चर्चा किए जाने की संभावना थी। परमेश्वर ने एक सवाल पर कहा, ‘‘इस पर (जाति जनगणना पर) चर्चा के लिए अभी तारीख तय नहीं की गई है। इस पर दो मई को चर्चा करने का विचार था, लेकिन अभी तारीख तय नहीं की गई है।’’
उन्होंने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘‘नौ मई को मंत्रिमंडल की नियमित बैठक होती है, लेकिन जाति जनगणना पर चर्चा के लिए अलग से मंत्रिमंडल की बैठक होगी। बैठक को स्थगित कर दिया गया है और तारीख अभी तय नहीं हुई है।’’
जाति जनगणना रिपोर्ट पर आंतरिक मतभेदों के बीच, इस पर चर्चा के लिए 17 अप्रैल को राज्य मंत्रिमंडल की विशेष बैठक में कोई फैसला नहीं हो पाया।
बैठक के बाद विधि एवं संसदीय कार्य मंत्री एच के पाटिल ने कहा था कि मंत्रिमंडल ने सर्वेक्षण के लिए इस्तेमाल किए गए मापदंडों पर चर्चा की और वरिष्ठ अधिकारियों से अधिक जानकारी तथा तकनीकी विवरण मांगे। उन्होंने कहा था कि मंत्रिमंडल दो मई को एक बार फिर सर्वेक्षण रिपोर्ट पर चर्चा करेगी और उस पर निर्णय लेगी।
सूत्रों के अनुसार, 17 अप्रैल को कुछ मंत्रियों ने सर्वेक्षण रिपोर्ट पर आपत्ति जताई थी, जिसमें कई तरफ से व्यक्त की गई चिंताओं का हवाला देते हुए इसे अवैज्ञानिक और अप्रासंगिक बताया गया था। इसके बाद मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने सभी मंत्रियों से लिखित या मौखिक रूप से अपनी राय देने को कहा।
कर्नाटक के विभिन्न समुदायों, विशेषकर दो प्रमुख समुदायों वोक्कालिगा और वीरशैव-लिंगायत ने इस सर्वेक्षण पर कड़ी आपत्ति जताते हुए इसे ‘‘अवैज्ञानिक’’ बताया तथा मांग की है कि इसे खारिज किया जाए एवं एक नया सर्वेक्षण कराया जाए।
समाज के विभिन्न वर्गों द्वारा भी इस पर आपत्ति जताई गई है तथा सत्तारूढ़ कांग्रेस के भीतर से भी इसके खिलाफ तीखी आवाजें उठ रही हैं।
भाषा आशीष माधव
माधव

Facebook



