Road Accident Latest News: खाटू श्याम जी का दर्शन रह गया अधूरा.. ट्रेलर में जा घुसी कार, एक ही परिवार के 5 लोगों की दर्दनाक मौत
राजस्थान के दौसा-मनोहरपुर हाईवे पर शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई।
Dausa Road Accident Latest News || Image- IBC24 News File
- खाटूश्यामजी दर्शन जा रहे परिवार की कार-ट्रेलर टक्कर में दर्दनाक मौत।
- हादसे में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौके पर ही मौत हुई।
- तेज रफ्तार और ओवरटेक की कोशिश बनी हादसे का प्राथमिक कारण।
Dausa Road Accident Latest News : दौसा: राजस्थान के दौसा-मनोहरपुर हाईवे पर शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। यह हादसा जमवारामगढ़ क्षेत्र के नेकावाला टोल प्लाजा के पास हुआ, जहां एक कार और ट्रेलर की आमने-सामने से जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहन खाई में पलट गए।
खाटूश्यामजी दर्शन के लिए जा रहे थे
जानकारी के मुताबिक, हादसा सुबह करीब 8:15 बजे हुआ। मृतक उत्तर प्रदेश के निवासी थे और खाटूश्यामजी मंदिर के दर्शन के लिए जा रहे थे। हादसे में कार में सवार सभी पांचों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
टक्कर के बाद मची अफरातफरी
Dausa Road Accident Latest News : टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी और बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस ने शवों को कार से बाहर निकालकर स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। मृतकों की पहचान की जा रही है और परिजनों को सूचना दे दी गई है, जिनके बीच हादसे की खबर से मातम छा गया है।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, दोनों वाहनों की तेज रफ्तार और ओवरटेक की कोशिश हादसे की वजह मानी जा रही है।

Facebook



