Gautam Gambhir in Raipur: रायपुर पहुंचे टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर.. प्रदेश के उभरते युवा क्रिकेट सितारों से होंगे रूबरू

इस शिविर में दक्षिण अफ्रीका के महान फील्डर जोंटी रोड्स, 60 से अधिक प्रथम श्रेणी मैच खेल चुके और दिल्ली रणजी टीम के चयनकर्ता मयंक सिदाना क्रिकेट खेल की तकनीक से परिचय कराएंगे।

  •  
  • Publish Date - April 13, 2025 / 09:54 AM IST,
    Updated On - April 13, 2025 / 09:54 AM IST

Gautam Gambhir in Raipur || Image- ITLN

HIGHLIGHTS
  • गौतम गंभीर ने रायपुर में क्रिकफेस्ट 2025 का भव्य उद्घाटन किया।
  • छात्रों को क्रिकेट और नेतृत्व के गुर सिखाएंगे गंभीर।
  • विशेष मार्गदर्शन सत्र और जर्सी का हुआ अनावरण समारोह में।

Gautam Gambhir in Raipur: रायपुर: भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच और पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर अपने तय कार्यक्रम के मुताबिक़ राजधानी रायपुर पहुंच गए है। न्यूज एजेंसी एएनआई से हुआ संक्षिप्त बातचीत में उन्होंने कहा, ‘क्रिकफेस्ट 2025 से खिलाड़ियों को काफी प्रेरणा मिलेगी, खासकर छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों को, जिन्हें बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और वे राज्य और फिर देश के लिए खेलेंगे।”

Read More: SRH vs PBKS Highlights: अभिषेक के तूफान में उड़ा पंजाब, 39 गेंदों में बना दिया शतक, सनराइजर्स हैदराबाद ने दर्ज की दूसरी सबसे बड़ी जीत

गौतम गंभीर रायपुर में

Gautam Gambhir in Raipur: बता दें कि, वे यहां क्रिकफेस्ट 2025 का भव्य उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही वे छात्रों को नेतृत्व व क्रिकेट के गुर सिखाएंगे। समारोह में गौतम गंभीर चयनित छात्रों के साथ एक विशेष मार्गदर्शन सत्र में भाग लेंगे, जहां वे सीधे छात्रों के साथ बातचीत करेंगे और उन्हें क्रिकेट की बारीकियां सिखाएंगे। इसके अतिरिक्त गंभीर क्रिकफेस्ट 2025 के लिए एक विशेष जर्सी का अनावरण करेंगे। वहीं इस खास मौके पर उप-मुख्यमंत्री अरुण साव एवं छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के अध्यक्ष जुबिन शाह भी उनके साथ मौजूद होंगे।

शीर्ष 5 समाचार