मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के साथ तिहाड़ में रहेंगे केजरीवाल ! भाजपा ने कहा वह दिन दूर नहीं

वह दिन दूर नहीं जब सिसोदिया, जैन के साथ तिहाड़ में होंगे केजरीवाल : भाजपा Day is not far when Kejriwal will be in Tihar along with Sisodia, Jain: BJP

मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के साथ तिहाड़ में रहेंगे केजरीवाल ! भाजपा ने कहा वह दिन दूर नहीं
Modified Date: April 14, 2023 / 11:35 pm IST
Published Date: April 14, 2023 10:43 pm IST

Kejriwal will be in Tihar along with Sisodia, Jain: BJP: नयी दिल्ली, । भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार को ‘आप’ संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर अपना हमला तेज करते हुए उन पर कथित शराब नीति घोटाले का “मास्टरमाइंड” होने का आरोप लगाया। सीबीआई ने उन्हें मामले में 16 अप्रैल को पूछताछ के लिए तलब किया है।

सीबीआई सूत्रों के अनुसार, आरोप हैं कि कुछ शराब डीलरों और ‘दक्षिण लॉबी’ के पक्ष में नीति को तोड़-मरोड़ कर जुटाए गए धन को आम आदमी पार्टी (आप) द्वारा चुनावी उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल किए जाने का संदेह था, जो धन के लेन-देन के हिस्से के रूप में जांच के अधीन है।

read more: इंसान और कुत्ते की शादी! लड़के ने कुतिया और लड़की ने कुत्ते को बनाया जीवन साथी 

 ⁠

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वह दिन दूर नहीं जब “तीन दोस्त” जिन्हें एक-दूसरे की कमी खलती है – अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन – तिहाड़ जेल की एक ही बैरक में बैठेंगे।

सचदेवा ने आरोप लगाया, “दिल्ली भाजपा हमेशा से कहती रही है कि केजरीवाल शराब घोटाले के मास्टरमाइंड हैं जिसमें उनके मंत्री मनीष सिसोदिया जेल में हैं। केजरीवाल सीधे तौर पर घोटाले में शामिल हैं क्योंकि आबकारी नीति को उनकी अध्यक्षता में कैबिनेट ने मंजूरी दी थी।”

read more:भाजपा को एक और झटका! अब तीन बार के विधायक ने छोड़ी पार्टी, जद (एस) में हुए शामिल 

उन्होंने दावा किया कि केजरीवाल सरकार ने आबकारी नीति लाकर न सिर्फ दिल्ली के राजस्व को बल्कि समाज को भी नुकसान पहुंचाया है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com