पार्किंग को लेकर पुलिसकर्मी के परिवार से विवाद पर डीसीपी और उनकी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज

पार्किंग को लेकर पुलिसकर्मी के परिवार से विवाद पर डीसीपी और उनकी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज

पार्किंग को लेकर पुलिसकर्मी के परिवार से विवाद पर डीसीपी और उनकी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज
Modified Date: November 29, 2022 / 08:52 pm IST
Published Date: July 20, 2021 7:58 pm IST

नयी दिल्ली, 20 जुलाई (भाषा) पार्किंग को लेकर एक सहायक उप निरीक्षक के परिवार के साथ विवाद के मामले में दिल्ली पुलिस ने एक पुलिस उपायुक्त एवं उनकी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी ।

उन्होंने बताया कि इसके बाद पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) की पत्नी ने भी सहायक उप निरीक्षक के परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

पुलिस ने बताया कि दोनों किंग्जवे कैंप स्थित न्यू पुलिस लाइंस में रहते हैं और पड़ोसी हैं ।

 ⁠

सहायक उप निरीक्षक की बेटी ने मुखर्जी नगर थाने में शिकायत दर्ज करायी है।

पुलिस ने बताया कि शिकायत में यह आरोप लगाया गया है कि डीसीपी और उनकी पत्नी ने पार्किंग की जगह को लेकर उसे और उसके परिवार के सदस्यों को धमकी दी और हमला किया ।

उन्होंने बताया कि डीसीपी की पत्नी की ओर से भी एक शिकायत मिली है जिसमें उन्होंने एएसआई की बेटी और पत्नी पर परेशान करने और हमला करने का आरोप लगाया है ।

भाषा रंजन शोभना

शोभना


लेखक के बारे में