जम्मू-कश्मीर के राजौरी में डीडीसी के अध्यक्ष का पद गुपकर गठबंधन को मिला

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में डीडीसी के अध्यक्ष का पद गुपकर गठबंधन को मिला

  •  
  • Publish Date - February 19, 2021 / 01:16 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:24 PM IST

जम्मू, 19 फरवरी (भाषा) गुपकर गठबंधन ने शुक्रवार को जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में जिला विकास परिषद (डीडीसी) के अध्यक्ष का पद जीत लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित राजौरी में अंतिम चरण में चुनाव कराया गया था। इसके साथ ही केंद्र शासित प्रदेश के सभी 20 जिलों में डीडीसी के विभिन्न पदों के लिए चुनाव की प्रक्रिया पूरी हो गयी।

गुपकर गठबंधन नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी और माकपा सहित मुख्यधारा के विभिन्न दलों का गठबंधन है। राजौरी की इस जीत के साथ ही गठबंधन ने जम्मू क्षेत्र के तीसरे जिले में कामयाबी हासिल की।

इससे पहले गुपकर गठबंधन ने कांग्रेस के समर्थन से रामबन और किश्तवाड़ जिलों में डीडीसी अध्यक्ष पदों पर जीत हासिल की।

नेकां उम्मीदवार और वकील नसीम लियाकत ने राजौरी में डीडीसी अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में शाजिया चौधरी (स्वतंत्र) को पराजित किया जबकि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री शब्बीर खान गुपकर गठबंधन के समर्थन से उपाध्यक्ष चुने गए।

अधिकारियों ने कहा कि चुनाव के दौरान सभी 14 सदस्य मौजूद थे। कोरम की कमी के कारण 13 फरवरी को चुनाव नहीं हो पाया था और उसे शुक्रवार के लिए पुनर्निर्धारित किया गया था।

भाषा अविनाश दिलीप

दिलीप