डीडीएमए की बैठक में रामलीला को अनुमति, निचली कक्षाओं के लिए स्कूल खोलने पर निर्णय होने की संभावना

डीडीएमए की बैठक में रामलीला को अनुमति, निचली कक्षाओं के लिए स्कूल खोलने पर निर्णय होने की संभावना

डीडीएमए की बैठक में रामलीला को अनुमति, निचली कक्षाओं के लिए स्कूल खोलने पर निर्णय होने की संभावना
Modified Date: November 29, 2022 / 07:52 pm IST
Published Date: September 28, 2021 10:07 pm IST

नयी दिल्ली, 28 सितंबर (भाषा) दिल्ली सरकार बुधवार को होने वाली दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए)की बैठक में दशहरा के दौरान रामलीला मंचन की अनुमति देने और निचली कक्षाओं के लिए स्कूलों को फिर से खोलने पर फैसला ले सकती है। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

दिल्ली की कुछ प्रमुख रामलीला आयोजन समितियों के पदाधिकारियों ने मंगलवार को उपराज्यपाल अनिल बैजल से मुलाकात की और उनसे अनुरोध किया कि कोविड-19 महामारी के कारण लगाए गए प्रतिबंध को हटा दिया जाए।

डीडीएमए ने अपने पिछले आदेश में महामारी के कारण सभी प्रकार के धार्मिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक और सामाजिक समारोह पर प्रतिबंध लगा दिया था।

 ⁠

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि डीडीएमए की बैठक के दौरान रामलीला मंचन की अनुमति देने और निचली कक्षाओं के लिए स्कूलों को फिर से खोलने के मुद्दे पर अंतिम निर्णय लेने को लेकर चर्चा होने की संभावना है।

लव कुश रामलीला समिति के सचिव अर्जुन कुमार ने कहा, ”रामलीला आयोजित करने की अनुमति के लिए एक प्रतिनिधिमंडल ने उपराज्यपाल से मुलाकात की। हमें उम्मीद है कि डीडीएमए द्वारा अनुमति दी जाएगी।”

भाषा शफीक माधव

माधव


लेखक के बारे में