डीडीएमए की बैठक में रात्रि कर्फ्यू हटाने, स्कूलों को फिर से खोलने पर चर्चा होने की संभावना |

डीडीएमए की बैठक में रात्रि कर्फ्यू हटाने, स्कूलों को फिर से खोलने पर चर्चा होने की संभावना

डीडीएमए की बैठक में रात्रि कर्फ्यू हटाने, स्कूलों को फिर से खोलने पर चर्चा होने की संभावना

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:54 PM IST, Published Date : February 3, 2022/7:27 pm IST

नयी दिल्ली, तीन फरवरी (भाषा) राजधानी में कोविड-19 के मामलों में गिरावट को देखते हुए चार फरवरी को होने वाली दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की बैठक में रात्रि कर्फ्यू हटाने और स्कूलों को फिर से खोलने पर चर्चा होने की उम्मीद है। आधिकारिक सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

गौरतलब है कि दिल्ली में 13 जनवरी को कोविड-19 के 28,867 नये मामले सामने आए थे, जिसके बाद से संक्रमण के नये मामले घट रहे हैं। राजधानी में 14 जनवरी को संक्रमण की दर 30.6 प्रतिशत पर पहुंच गयी थी।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक डीडीएमए की शुक्रवार को होने वाली बैठक में रात्रि कर्फ्यू हटाने, स्कूलों को फिर से खोलने के अलावा जिम और स्पा को खोलने की अनुमति देने समेत कई अन्य पाबंदियां हटाने पर चर्चा होने की संभावना है।

डीडीएमए कार में अनिवार्य रूप से मास्क लगाने के नियम की समीक्षा भी कर सकती है।

दरअसल, दिल्ली उच्च न्यायालय ने अकेले गाड़ी चलाते समय मास्क पहनना अनिवार्य बनाने वाले नियम को ‘बेतुका’ करार दिया था और सरकार से पूछा था कि यह नियम अभी भी प्रचलित क्यों है।

भाषा रवि कांत रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)