तमिलनाडु में बारिश जारी, मृतकों की संख्या बढ़कर चार हुई

तमिलनाडु में बारिश जारी, मृतकों की संख्या बढ़कर चार हुई

तमिलनाडु में बारिश जारी, मृतकों की संख्या बढ़कर चार हुई
Modified Date: December 2, 2025 / 10:33 pm IST
Published Date: December 2, 2025 10:33 pm IST

चेन्नई, दो दिसंबर (भाषा) उत्तरी तमिलनाडु के कई हिस्सों में मंगलवार को भी बारिश का दौर जारी रहा। राज्य में वर्षा जनित घटनाओं में मरने वालों की संख्या बढ़कर चार हो गई, जबकि लगभग दो लाख एकड़ में फसल बर्बाद हो गई।

बारिश के कारण निचले इलाकों में भारी जलभराव और यातायात जाम की स्थिति पैदा हो गई। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरे दबाव का क्षेत्र कमजोर होकर साधारण दबाव के क्षेत्र में बदल गया है और इसके आगे चलकर एक सुस्पष्ट निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है।

राजस्व मंत्री के. के. एस. एस. आर. रामचंद्रन ने संवाददाताओं को बताया कि 2.11 लाख एकड़ में फसल खराब हुई है और 582 मवेशियों की मौत हो गई है। सरकार प्रभावित किसानों को प्रति हेक्टेयर 20,000 रुपये की राहत राशि देगी।

 ⁠

उन्होंने यह भी बताया कि 1,601 कच्चे घर/मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं और वर्षा जनित घटनाओं में अब तक चार लोगों की मौत हुई है।

मंत्री ने कहा कि चेन्नई में पिछले 24 घंटों (एक-दो दिसंबर) में औसतन 15 सेंटीमीटर वर्षा दर्ज हुई।

आईएमडी के अनुसार, गहरे दबाव का क्षेत्र दो दिसंबर को कमजोर होकर दबाव क्षेत्र में बदल गया। इसके धीरे-धीरे उत्तरी तमिलनाडु–पुडुचेरी तटों की ओर बढ़ने और फिर कमजोर होकर सुस्पष्ट निम्न दबाव के क्षेत्र में बदलने की संभावना है।

आईएमडी के ताजा बुलेटिन में कहा गया है कि तीन दिसंबर को नीलगिरी सहित कई जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना है।

भाषा

खारी दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में