#SarkarOnIBC24: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर जारी है सियासी रार, इंटेलिजेंस इनपुट के एंगल पर दंगल! आखिर कब तक थमेगी इस पर सियासत?

'ऑपरेशन सिंदूर' पर जारी है सियासी रार, इंटेलिजेंस इनपुट के एंगल पर दंगल! debate on angle of intelligence input of terrorist attack, till when will the politics stop on this?

#SarkarOnIBC24: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर जारी है सियासी रार, इंटेलिजेंस इनपुट के एंगल पर दंगल! आखिर कब तक थमेगी इस पर सियासत?
Modified Date: May 21, 2025 / 12:07 am IST
Published Date: May 20, 2025 11:48 pm IST

नई दिल्लीः ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कांग्रेस और बीजेपी में पोस्टर वॉर ही नहीं बल्कि जुबानी जंग भी छिड़ी है। कांग्रेस आए दिन ऑपरेशन में कोई ना कोई खामी निकालकर बीजेपी को घेर रही है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अब इसमें इंटेलिजेंस इनपुट से जुड़ा एक नया एंगल जोड़ दिया है। खरगे के निशाने पर प्रधानमंत्री मोदी है जिसके चलते बीजेपी भी जोरदार पलटवार कर रही है।

Read More : Suzlon Share Price: सुजलॉन का शेयर बनेगा रॉकेट, एक्सपर्ट ने कहा- अबकी बार रफ्तार तय – NSE:SUZLON, BSE:532667

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे कर्नाटक के विजयनगर में पार्टी की समर्पण संकल्प रैली में शामिल हुए। राहुल और खरगे इस दौरान केंद्र सरकार पर जमकर बरसे। खरगे ने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए आरोप लगाया कि पीएम मोदी के पास पहलगाम हमले का पहले से इनपुट था, अगर पीएम मोदी चाहते तो 26 जिंदगियां बच जाती और ये छोटा युद्ध भी नहीं होता है।

 ⁠

Read More : Face To Face Madhya Pradesh: इंदौर में सरकार..विपक्ष क्यों बेकरार? इंदौर में कैबिनेट की मीटिंग को कांग्रेस ने क्यों कहा पिकनिक? देखिए पूरी रिपोर्ट 

मल्लिकार्जुन खरगे के इस बयान ने ऑपरेशन सिंदूर पर जारी सियासी युद्ध को और भड़का दिया।बीजेपी हमलावर हुई और जमकर पलटवार किया। ये कोई पहली बार नहीं है जब खरगे ने आरोप केंद्र सरकार पर लगाया हो। ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च होने से चंद घंटे पहले 6 मई को झारखंड के रांची में खरगे ने ठीक इसी तरह का बयान दिया था। कुल मिलाकर ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में सियासी रस्साकशी जोरों पर है। बीजेपी इसे अपने पक्ष में भुनाने की जुगत में है तो वहीं कांग्रेस नए-नए आरोपों के जरिए बीजेपी की कोशिशों को पलीता लगाने का मौका नहीं छोड़ रही। कभी एस जयशंकर का बयान तो कभी विमानों के कथित नुकसान पर वार-पलटवार तेज है, जिसमें अब खरगे ने इंटेलिजेंस इनपुट का नया एंगल जोड़कर सियासी घमासान और तेज कर दिया है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।