Kapil Sibal on Pahalgam Terror Attack: ‘पाकिस्तान को घोषित करें आतंकवादी देश’, कपिल सिब्बल ने गृहमंत्री अमित शाह से की बड़ी मांग
Kapil Sibal on Pahalgam Terror Attack: वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने भी पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है।
Kapil Sibal on Pahalgam Terror Attack/ Image Credit: ANI X Handle
- वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने भी पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है।
- कपिल सिब्बल ने कहा मैं गृह मंत्री से आग्रह करता हूं कि वे पाकिस्तान को आतंकवादी देश घोषित करें।
- इस हमले में भारत के विभिन्न राज्यों- छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और ओडिशा से आए यात्री भी शिकार हुए हैं।
नई दिल्ली: Kapil Sibal on Pahalgam Terror Attack: मंगलवार 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी में आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला कर दिया। आतंकवादियों ने पर्यटकों से उनके नाम पूछकर उन्हें निशाना बनाया और गोलीबारी की। हमले में 26 टूरिस्ट्स की मौत हो चुकी है। इस हमले में नेपाल-यूएई के 2 टूरिस्ट और 2 स्थानीय की भी मौत हो गई इस हमले को पुलवामा के बाद अब तक का सबसे बड़ा आंतकी हमला माना जा रहा है। वहीं इस हमले के चश्मदीद गवाहों के भी बयान सामने आया है।
कपिल सिब्बल ने की बड़ी मांग
पहलगाम में हुए इस आतंकी हमले की पक्ष और विपक्ष दोनों ही निंदा कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ वरिष्ठ अधिवक्ता और सपा से राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने भी पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है। कपिल सिब्बल ने कहा, “इसके लिए जिम्मेदार लोगों पर अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय में मुकदमा चलाया जाना चाहिए। मैं गृह मंत्री से आग्रह करता हूं कि वे पाकिस्तान को आतंकवादी देश घोषित करें और अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायालय में जाएं। मुझे विश्वास है कि विपक्ष इस पर साथ देगा।”
#WATCH दिल्ली: #PahalgamTerroristAttack पर वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने कहा, “इसके लिए जिम्मेदार लोगों पर अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय में मुकदमा चलाया जाना चाहिए। मैं गृह मंत्री से आग्रह करता हूं कि वे पाकिस्तान को आतंकवादी देश घोषित करें और अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायालय में जाएं।… pic.twitter.com/D8oQKuLrLg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 23, 2025
गृहमंत्री शाह ने ली अधिकारीयों की बैठक
Kapil Sibal on Pahalgam Terror Attack: बता दें कि, इस हमले में भारत के विभिन्न राज्यों- छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और ओडिशा से आए यात्री भी शिकार हुए हैं। वहीं हमले की जगह के पास सुरक्षा बलों को एक बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है। वहीं घटना की गंभीरता को देखते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह तत्काल दिल्ली से श्रीनगर पहुंचे और राजभवन में सेना व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की।
पहलगाम पहुंचे गृहमंत्री शाह
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज पीड़ितों और मृतकों के परिजनों से भेंट की। इसके बाद केंद्रीय गृहमंत्री शाह पहलगाम पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। गृहमंत्री अमित शाह के साथ जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी मौजूद है। गृहमंत्री शाह ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद अफसरों से भी चर्चा की है।
पहलगाम में आतंकी हमला
Kapil Sibal on Pahalgam Terror Attack: गृह मंत्री शाह ने श्रीनगर पहुंचने के बाद हमले की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी दी और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबंधित अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की। उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा, “जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले से दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिवारों के साथ हैं। इस कायराना हमले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें कड़ी सजा दी जाएगी।”
तलाशी अभियान तेज
घटना के बाद सुरक्षाबलों ने बैसरन, पहलगाम और अनंतनाग के आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीम हमलावरों की तलाश में जुटी है।

Facebook



