Pahalgam Terror Attack Update: ‘दरवाजे से कूदकर जान बचाने की कोशिश कर रहे थे लोग’, चश्मदीद ने बताई पहलगाम आतंकी हमले की आंखो देखी कहानी
Pahalgam Terror Attack: मंगलवार 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी में आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला कर दिया।
Pahalgam Terror Attack/ Image Credit: ANI X Handle
- मंगलवार 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी में आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला कर दिया।
- आतंकवादियों ने पर्यटकों से उनके नाम पूछकर उन्हें निशाना बनाया और गोलीबारी की।
- इस हमले के चश्मदीद गवाहों के भी बयान सामने आए है।
नई दिल्ली: Pahalgam Terror Attack: मंगलवार 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी में आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला कर दिया। आतंकवादियों ने पर्यटकों से उनके नाम पूछकर उन्हें निशाना बनाया और गोलीबारी की। हमले में 26 टूरिस्ट्स की मौत हो चुकी है। इस हमले में नेपाल-यूएई के 2 टूरिस्ट और 2 स्थानीय की भी मौत हो गई इस हमले को पुलवामा के बाद अब तक का सबसे बड़ा आंतकी हमला माना जा रहा है। वहीं इस हमले के चश्मदीद गवाहों के भी बयान सामने आए है।
चश्मदीद ने बताया आंखो देखा हाल
इसी बीच नागपुर निवासी एक युवक जो की पहलगाम आतंकी हमले का चश्मदीद भी है उसने बताया कि, “हमारे 20 फीट पीछे गोलियां चल रही थीं। हमने पीछे मुड़कर भी नहीं देखा। सब लोग उस 4 फीट चौड़े दरवाजे को कूदकर जान बचाने का प्रयास कर रहे थे।” युवक ने बताया कि, बैसरन घाटी का घास का मैदान जिसे मिनी स्विट्जरलैंड कहा जाता है वहां से निकलने के लिए केवल एक ही दरवाजा था वो भी 4 फीट चौड़ा है।
J&K : पहलगाम आतंकी हमले के चश्मदीद नागपुर निवासी युवक ने कहा– “हमारे 20 फीट पीछे गोलियां चल रही थीं। हमने पीछे मुड़कर भी नहीं देखा। सब लोग उस 4 फीट चौड़े दरवाजे को कूदकर जान बचाने का प्रयास कर रहे थे”
घास के मैदान (मिनी स्विट्जरलैंड) से एग्जिट का एक ही गेट था, सिर्फ 4 फीट चौड़ा pic.twitter.com/7jNyW8KbXt
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) April 23, 2025
गृहमंत्री शाह ने ली अधिकारीयों की बैठक
Pahalgam Terror Attack: बता दें कि, इस हमले में भारत के विभिन्न राज्यों- छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और ओडिशा से आए यात्री भी इस हमले का शिकार हुए हैं। वहीं हमले की जगह के पास सुरक्षा बलों को एक बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है। वहीं घटना की गंभीरता को देखते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह तत्काल दिल्ली से श्रीनगर पहुंचे और राजभवन में सेना व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की थी।
पहलगाम में आतंकी हमला
गृह मंत्री शाह ने श्रीनगर पहुंचने के बाद हमले की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी दी और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबंधित अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की। उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा, “जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले से दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिवारों के साथ हैं। इस कायराना हमले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें कड़ी सजा दी जाएगी।”
तलाशी अभियान तेज
Pahalgam Terror Attack: घटना के बाद सुरक्षाबलों ने बैसरन, पहलगाम और अनंतनाग के आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीम हमलावरों की तलाश में जुटी है।

Facebook



