भारत में मातृ मृत्यु दर में गिरावट सफलता की कहानी : सरकार
भारत में मातृ मृत्यु दर में गिरावट सफलता की कहानी : सरकार
नयी दिल्ली, 16 दिसंबर (भाषा) केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने मंगलवार को राज्यसभा में कहा कि सरकार ने मातृ मृत्यु दर को कम करने के लिए विभिन्न कदम उठाए हैं, और यह भारत की सफलता की विभिन्न कहानियों में से एक है।
उन्होंने राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान पूरक प्रश्नों का उत्तर देते हुए कहा, ‘‘मातृ मृत्यु दर में गिरावट भारत की सफलता की कहानियों में से एक है।’’
पटेल ने गर्भवती महिलाओं के कल्याण के लिए प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान सहित विभिन्न सरकारी कार्यक्रमों का जिक्र किया। उन्होंने कहा, ‘‘इन कदमों का प्रभाव यह रहा है कि आज, भारत में मातृ मृत्यु दर में गिरावट की दर वैश्विक गिरावट दर को पार कर गई है। हमारे यहां गिरावट की दर 86 प्रतिशत है, वहीं वैश्विक गिरावट केवल 48 प्रतिशत है।’’
उन्होंने बताया कि नमूना पंजीकरण प्रणाली 2021-23 के अनुसार, भारत में मातृ मृत्यु दर प्रति लाख जीवित जन्म 88 हो गई है जो पहले 130 थी।
पटेल ने कहा, ‘‘…मैं बस यह कहना चाहती हूं कि हमने बहुत अच्छा काम किया है। हमारे प्रयास जारी हैं, और हम यह सुनिश्चित करेंगे कि हम अपने लक्ष्यों को प्राप्त करें।’’
भाषा अविनाश माधव
माधव

Facebook



