स्वस्थ, प्रगतिशील राष्ट्र के लिए समर्पण और प्रतिबद्धता प्रमुख तत्व: स्वास्थ्य मंत्री मांडविया

स्वस्थ, प्रगतिशील राष्ट्र के लिए समर्पण और प्रतिबद्धता प्रमुख तत्व: स्वास्थ्य मंत्री मांडविया

स्वस्थ, प्रगतिशील राष्ट्र के लिए समर्पण और प्रतिबद्धता प्रमुख तत्व: स्वास्थ्य मंत्री मांडविया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:39 pm IST
Published Date: August 1, 2022 3:14 pm IST

नयी दिल्ली, एक अगस्त (भाषा) केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने सोमवार को कहा कि स्वस्थ और प्रगतिशील राष्ट्र के निर्माण में समर्पण और प्रतिबद्धता के साथ सकारात्मक दृष्टिकोण तथा स्वस्थ मानसिक सोच की अहम भूमिका होती है।

वह केन्द्र सरकार की स्वास्थ्य योजना (सीजीएचएस) के वरिष्ठ प्रशासनिक चिकित्सा अधिकारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे।

स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।

 ⁠

सीजीएचएस अधिकारियों के लिए पारस्परिक संचार, प्रशासन और प्रौद्योगिकी के उपयोग में उनके कौशल को बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण संस्थान (एनआईएचएफडब्ल्यू) में एक सप्ताह का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

मांडविया ने कहा, ‘‘स्वस्थ और प्रगतिशील राष्ट्र के निर्माण में समर्पण एवं प्रतिबद्धता के साथ सकारात्मक दृष्टिकोण और स्वस्थ मानसिक सोच प्रमुख तत्व हैं।’

उन्होंने पारस्परिक संचार और शिकायत निवारण के लिए एक मजबूत उपकरण के रूप में ‘संवाद’ के महत्व पर जोर दिया।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, ‘जो संगठन और व्यक्ति सीखने की स्थिति में हैं, वे हमेशा प्रगति करेंगे। हमें हमेशा ‘विद्यार्थी भाव’ से लाभ होगा जहां हम ज्ञान, नयी अंतर्दृष्टि और एक-दूसरे से सीखने के लिए तैयार हों।’

उन्होंने जोर देकर कहा कि सकारात्मक दृष्टिकोण से कई चुनौतियों का समाधान किया जा सकता है।

पवार ने इस अवसर पर कहा कि एक संगठन के रूप में सीजीएचएस ने अपने नेटवर्क का विस्तार किया है और अब यह देश भर के 75 शहरों में लगभग 450 वेलनेस सेंटर के साथ काम कर रहा है।

‘सीजीएचएस पंचायत’ का जिक्र करते हुए पवार ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम सीजीएचएस सेवा प्रणाली के विभिन्न पहलुओं जैसे वेलनेस सेंटर, सूचीबद्ध करने की प्रक्रिया, बिल प्रतिपूर्ति आदि का आकलन करने में मदद करते हैं।

भाषा नेत्रपाल दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में