दीपेंद्र हुड्डा ने संसद परिसर में बंकिम चंद्र चटर्जी की प्रतिमा लगाने की मांग सरकार से की
दीपेंद्र हुड्डा ने संसद परिसर में बंकिम चंद्र चटर्जी की प्रतिमा लगाने की मांग सरकार से की
नयी दिल्ली, आठ दिसंबर (भाषा) कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने सोमवार को सरकार से आग्रह किया कि राष्ट्र-गीत वंदे मातरम् के रचयिता बंकिम चंद्र चटर्जी की प्रतिमा संसद परिसर में लगाया जाना चाहिए।
कांग्रेस सांसद ने लोकसभा में ‘राष्ट्रीय-गीत वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने पर चर्चा’ में भाग लेते हुए कहा कि सरकार चटर्जी की प्रतिमा संसद में लगाने का प्रस्ताव लाए, विपक्षी पार्टी उनका समर्थन करेगी।
उन्होंने वंदे मातरम् पर चर्चा कराने को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को परोक्ष रूप से आड़े हाथ लेते हुए कहा, ‘‘भारत हमारी माता है और कोई सच्चा भक्त अपनी मां को राजनीति में नहीं ला सकता। आज राष्ट्रवाद को वोटवाद के लिए प्रयोग करने के प्रयास होते हैं। मातृ भक्ति का उपयोग वोट भक्ति के लिए किया जा रहा है। वंदे मातरम से ज्यादा कुछ लोग वंदे वोटरम का उच्चारण करते हैं। देश यह सब देख रहा है।’’
भाषा वैभव हक
हक

Facebook



