सौरभ भारद्वाज के खिलाफ मानहानि मामले पर एक फरवरी को सुनवाई की संभावना
सौरभ भारद्वाज के खिलाफ मानहानि मामले पर एक फरवरी को सुनवाई की संभावना
नयी दिल्ली, 20 जनवरी (भाषा) दिल्ली की एक अदालत भाजपा नेता द्वारा ‘आप’ के विधायक सौरभ भारद्वाज के खिलाफ दायर आपराधिक मानहानि मामले पर एक फरवरी को सुनवाई कर सकती है।
अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नेहा मित्तल ने सोमवार को शिकायतकर्ता सूरजभान चौहान को निर्देश दिया कि वह अपनी शिकायत की प्रति और संबंधित दस्तावेज भारद्वाज को उपलब्ध कराएं।
न्यायाधीश ने यह आदेश उस समय दिया जब भारद्वाज के वकील ने कहा कि चौहान द्वारा पहले उपलब्ध कराई गई शिकायत की प्रति में कुछ पन्ने गायब हैं।
बचाव पक्ष के वकील के कहने पर चौहान के वकील ने अदालत को बताया कि वह भारद्वाज को दस्तावेजों और शिकायत के पूरे सेट की नयी प्रति उपलब्ध कराएंगे।
न्यायाधीश ने 26 दिसंबर को मामले में भारद्वाज को नोटिस जारी किया था।
अपनी शिकायत में चौहान ने आरोप लगाया कि भारद्वाज ने 2018 में संवादाता सम्मेलन में यह झूठा दावा करके उन्हें बदनाम किया कि उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
भाषा जोहेब नरेश
नरेश

Facebook



