Sub-Inspector Par 10 Crore ki Manhani: सब-इंस्पेक्टर पर 10 करोड़ रुपए की मानहानि… नमाज के दौरान मुस्लिमों को मारी थी लात
Sub-Inspector Par 10 Crore ki Manhani: सब-इंस्पेक्टर पर 10 करोड़ रुपए की मानहानि... नमाज के दौरान मुस्लिमों को मारी थी लात
Sub-Inspector Par 10 Crore ki Manhani
Sub-Inspector Par 10 Crore ki Manhani: नई दिल्ली। बीते दिनों दिल्ली के सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार तोमर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था, जिसमें वो नमाज पढ़ रहे लोगों को लात मारते दिखे थे। वहीं, वीडियो वायरल होने और सैकड़ों स्थानीय लोगों के विरोध प्रदर्शन करने के बाद सब-इंस्पेक्टर को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया था। वहीं, अब इनफ्लुएंसर फ़ैजान अंसारी ने 10 करोड़ रुपए की मानहानि का केस किया है।
Read More: BJP Candidate 2nd list 2024 : गुजरात से 10 नामों पर लगाई मुहर, दिल्ली से दो नाम फाइनल, देखें सूची
दरअसल, मक्की जामा मस्जिद में दोपहर एक बजे जुमे की नमाज होती है। 8 मार्च को लोग सुकून से नमाज अदा कर रहे थे। मस्जिद में जगह नहीं थी, इसलिए कुछ लोग बिल्कुल सड़क के किनारे नमाज अदा करने लगे। तभी पुलिस आ गई। इसी बीच मनोज कुमार तोमर आए और कुछ लोगों को लात मारने लगे। इतना ही नहीं धक्का मारकर गिरा दिया।
Read More: BJP Candidate 2nd List: कल ही दिया इस्तीफा और आज मिल गई टिकट, यहां से लोकसभा प्रत्याशी बनाए गए पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर
पुलिस की इस हरकत पर कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा था, कि ‘नमाज़ पढ़ते हुए व्यक्ति को लात मारता हुआ ये @DelhiPolice का जवान शायद इंसानियत के बुनियादी उसूल नहीं समझता। ये कौन सी नफ़रत है जो इस जवान के दिल में भरी है। दिल्ली पुलिस से अनुरोध है कि इस जवान के खिलाफ़ उचित धाराओं में मुक़दमा दर्ज करिये और इसकी सेवा समाप्त करिये।’ हालांकि, मामला गरमाने के बाद सब-इंस्पेक्टर को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया था।
नमाज़ पढ़ते हुए व्यक्ति को लात मारता हुआ ये @DelhiPolice का जवान शायद इंसानियत के बुनियादी उसूल नहीं समझता, ये कौन सी नफ़रत है जो इस जवान के दिल में भरी है, दिल्ली पुलिस से अनुरोध है कि इस जवान के खिलाफ़ उचित धाराओं में मुक़दमा दर्ज करिये और इसकी सेवा समाप्त करिये। pic.twitter.com/SjFygbQ5Ur
— Imran Pratapgarhi (@ShayarImran) March 8, 2024
IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



