नेवी को मिलेंगे 111 नए हेलिकॉप्टर,रक्षा मंत्रालय की 46 हजार करोड़ रुपए के रक्षा खरीद सौदे को मंजूरी | Defence Ministry :

नेवी को मिलेंगे 111 नए हेलिकॉप्टर,रक्षा मंत्रालय की 46 हजार करोड़ रुपए के रक्षा खरीद सौदे को मंजूरी

नेवी को मिलेंगे 111 नए हेलिकॉप्टर,रक्षा मंत्रालय की 46 हजार करोड़ रुपए के रक्षा खरीद सौदे को मंजूरी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:54 PM IST, Published Date : August 25, 2018/2:07 pm IST

रायपुर। रक्षा मंत्रालय ने नौसेना के लिए 111 हेलिकॉप्टर खरीदने की डील को मंजूरी दे दी है। इस पर लगभग 21 हजार करोड़ रुप खर्च होंगे। रक्षा मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मंत्रालय ने करीब 46,000 करोड़ रुप के रक्षा खरीद सौदों को मंजूरी दी इसमें हेलीकॉप्टर की खरीद भी शामिल है रक्षा क्रय परिषद (डीएसी) की बैठक में यह फैसला किया गया डीएसी रक्षा खरीद मामलों पर निर्णय लेने वाला मंत्रालय का शीर्ष निकाय है

वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘डीएसी ने 21,000 करोड़ से अधिक की लागत से भारतीय नौसेना के लिए 111 बहुउद्देशीय हेलिकॉप्टर खरीदने को मंजूरी दे दी है’। उन्होंने बताया कि डीएसी ने करीब 24,879 करोड़ रुप के कुछ अन्य रक्षा खरीद प्रस्तावों को भी हरी झंडी दी है इसमें सेना के लिए 150 पूरी तरह से स्वदेश में डिजाइन और विकसित 155 एमएम वाली उन्नत तोपों की खरीद का प्रस्ताव भी शामिल हैइसकी लागत करीब 3,364 करोड़ रुप है

वेब डेस्क, IBC24