IBC24 की खबर पर सांसद विवेक तन्खा का Retweet.. बताया ‘प्रशासन की सहमति से होते हैं अवैध खनन, ये कोई स्टेट सीक्रेट नहीं’

IBC24 की खबर पर सांसद विवेक तन्खा का Retweet.. बताया ‘प्रशासन की सहमति से होते हैं अवैध खनन, ये कोई स्टेट सीक्रेट नहीं’

Deforestation figures in MP

Modified Date: July 28, 2023 / 11:53 pm IST
Published Date: July 28, 2023 11:53 pm IST

भोपाल: वनों की कटाई को लेकर आईबीसी24 की खबर पर मुहर लगाते हुए ट्वीट को सांसद विवेक तन्खा रिट्वीट किया है। उन्होंने कहा, यह जानना कितना भयावह है कि सरकार किस-किस बहाने से वनो और पेड़ो की कटाई करती हैं। (Deforestation figures in MP) सांसद विवेक तन्खा ने मध्यप्रदेश सरकार की नियत पर सवाल उठाते हुए यह दावा भी किया कि नर्मदा और अन्य नदियों में होने वाले अवैध उत्खनन में भी शासन और प्रशासन की पूरी सहमती रहती हैं। यह कोई स्टेट सीक्रेट नहीं हैं।

गौरतलब हैं कि विवेक तन्खा ने राज्यसभा में वनो और पेड़ो की कटाई से जुड़े सवाल पूछे थे। इस पर सरकार की तरफ से मिले जवाब में बताया गया था कि मध्यप्रदेश वनों की कटाई में नंबर वन है। राज्यसभा में पेश आंकड़ों में ये खुलासा हुआ है। साल 2018 से 2023 के बीच सबसे ज्यादा मप्र में वन काटे गए है। 5 सालों में देश भर में 90 हजार हैक्टेयर क्षेत्र में वन काटे गए है। प्रदेश के बाद उड़ीसा, गुजरात, अरुणाचल प्रदेश और यूपी में सबसे ज्यादा वन काटे गए है।

वन राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे के पेश किये जवाब पर विवेक तन्खा ने अपनी प्रतिक्रया दे थी। उन्होंने कहा कि वह राज्यसभा में पूछे एक प्रश्न के उत्तर से आश्चर्यचकित नहीं हैं, जो स्पष्ट रूप से एमपी में भाजपा के 18 वर्षों के कुशासन को दर्शाता है। अपराध, कुपोषण और बेरोजगारी के बाद अब मध्यप्रदेश देश में वनों के विनाश की सूची में भी नंबर वन है।

राशन कार्ड धारकों के लिए जरूरी खबर, जल्द कर लें ये काम, नहीं तो बाद में होगा पछतावा…

कांग्रेस प्रवक्ता ने भी साधा निशाना

मामले पर कांग्रेस प्रवक्ता आनंद जाट ने भी अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी हैं। उन्होंने कहा, ‘केंद्र सरकार की यह रिपोर्ट शिवराज सिंह चौहान की नीति और नीयत में फर्क उजागर करती है। (Deforestation figures in MP) मुख्यमंत्री प्रतिदिन एक पौधा लगाने का ड्रामा करते हैं। उधर, इनके माफिया मित्र प्रदेश में अंधाधुंध कटाई करते हैं। माफियातंत्र इतना हावी है कि कटाई के विरुद्ध कार्रवाई करने वाले अधिकारियों को हटवा दिया जाता है।’

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown